Bemetara News Today सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई, मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव

Bemetara News Today

Bemetara News Today सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई

Bemetara News Today
Bemetara News Today सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई, मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव

 

Bemetara News Today  बेमेतरा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव, कार्यक्रम के बेमेतरा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में नही आयी थी तो उन्होने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद बेरोजगार युवकों को 2,500/-रूपये भत्ता देने तथा उन्हे रोजगार देने, नौकरी देने का वादा किया था।

Bemetara News Today लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई। सरकार के 4 साल होने को है लेकिन आज तक किसी भी बेरोजगार युवक को बेरोजगारी भत्ता नही मिला है और ना ही नौकरी मिली है। कांग्रेस सरकार के इस वादा खिलाफी से युवाओं में आक्रोश है ,युवा सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

Bemetara News Today भारतीय जनता पार्टी युवाओं की इस लड़ाई में उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है। बेरोजगार युवकों को उनका हक मिले बेरोजगारी भत्ता 2500 मिले, नौकरी मिले, रोजगार मिले इन्ही सब मुद्दो को लेकर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विशाल मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम 24 अगस्त को रायपुर में रखा गया है।

Bemetara News Today हम सभी बेरोजगार युवकों से अपील करते है कि इस प्रदशर्न में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी हक की आवाज बुलंद करें।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह सरकार केवल घोषणा कर रही है , वाहवाही लूट रही है, धरातल पर कुछ नही हो रहा है। इस सरकार ने युवाओं के साथ किसानों, महिलाओं और बुजुर्गो को भी छला है।

Bemetara News Today सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने गंगाजल की झूठी कसम खाकर झूठे वादे जनता से किये लेकिन सरकार बनते ही कांग्रेस के नेतागण अपने किसी भी घोषणा पर पूरी तरह अमल नही किये, जनता आज परेशान घुम रही है उनका सुध लेने वाला सरकार में कोई भी नही है।

जनता 2023 के छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मतदान कर सत्ता से बाहर कर उसे सबक सिखायेगी। 2023 में भारतीय जनता पाटी की सरकार बनना लगभग तय है।

Sakthi Hatya News : खून से सना हुआ सड़क किनारे मिला युवक की संदिग्ध हालत में लाश
Bemetara News Today राजैन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा चौक चौराहे में टेन्ट लगाकर बेरोजगार युवकों से बेरोजगारी फार्म भरवा रही है बेमेतरा जिले में प्रत्येक मण्डल में इस तरह के कार्यक्रम युवा मोर्चा ने किया है।

राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बेमेतरा जिला से 2,000 युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जायेंगे। युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी घेराव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए बैठक कर वाहन व्यवस्था की तैयारी कर रहे है।

पत्रकार वर्ता में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, कन्या शक्ति संयोजिका कु. निषा चौबे , कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा विकास घरडे ,मण्डल अध्यक्ष बेमेतरा शहर मोन्टी साहू, महामंत्री युवा मोर्चा योगेश वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU