Polling stations : दस मतदान केन्द्रों को महिला कर्मियों द्वारा की जाएगी प्रबंधित

Polling stations :

Polling stations : दिव्यांग, युवा व आदर्श मतदान केन्द्रों की हुई सूची जारी

 

Polling stations : कोरिया !  कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर 03 विधानसभा क्षेत्र के लिए इस बार निर्वाचन के लिए दस मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी महिला कर्मियों को सौंपी गई है।

Polling stations : बता दें बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत खरवत मतदान केन्द्र 15 के तहत स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, बैकुण्ठपुर मतदान केन्द्र 107, 112, 116, 117, प्राथमिक शाला कन्या बैकुण्ठपुर, आ.उ.मा.शा.कन्या, मा.शा. पुलिस लाइन एवं महलपारा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय, चेर मततदान केन्द्र 118, भांडी मतदान केन्द्र 124, रामपुर (ज) मतदान केन्द्र 126 तथा सलका मतदान केन्द्र 137 प्राथमिक शाला, सेन्ट्रल स्कूल में महिला कर्मियों को इन मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी दी गई है।

korea latest news : मध्यप्रदेश में निर्मित 90 पाव अवैध मदिरा जब्त

बैकुण्ठपुर विधानसभा के अंतर्गत तलवापारा-129 मतदान केन्द्र स्थित प्राथमिक शाला में दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित की जाएगी। इसी तरह ओड़गी मतदान केन्द्र 131 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। आदर्श मतदान केन्द्र के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बैकुण्ठपुर ने बताया कि खरवत, बैकुण्ठपुर, चेर, तलवापरा तथा ओड़गी को आदर्श मतदान केन्द्र की सूची में शामिल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU