Police Officer पुलिस अधीक्षक ने ली थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कोटवारों की बैठक

Police Officer

Police Officer पुलिस अधीक्षक ने ली थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कोटवारों की बैठक

Police Officer कवर्धा। थाना कवर्धा परिसर में थाना क्षेत्र में आने वाले ग्रामों के कोटवारों की बैठक आयोजित किया गया था। उक्त बैठक में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने ग्राम कोटवारों को शासन-प्रशासन की योजनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए योजनाओं का अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रत्येक ग्रामवासियों को योजना का लाभ दिलाये जाने निर्देशित कर प्रत्येक ग्राम कोटवार से स्वंय रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Police Officer पुलिस अधीक्षक ने कोटवारों को उनके दायित्वों से अवगत कराकर लगन एवं निष्ठा से अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन कर ग्राम की हर छोटी-बड़ी पहुलओं के संबंध में थाना प्रभारी को अवगत कराये जाने निर्देशित किया गया तथा खासतौर पर ग्राम में आने-वाले फेरी वालों या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उनसे सघन पुछताछ कर वह किस क्षेत्र के निवासी है तथा ग्राम में किस उद्देश्य से आये हैं उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर पर अनिवार्य रूप से उनके संबंध में थाना में सूचना दिये जाने हिदायत दिया गया है।

Police Officer पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने बताया कि मोबाईल व्हाटसएप्प के पूर्व भी ग्राम कोटवार शासन प्रशासन की योजनाओं/आदेषों के संबंध में ग्राम के प्रत्येक घर में मुनादि करते हुए जानकारी देता था। जो वर्तमान युग में गांव के लोगों के पास मोबाईल फोन आ जाने से वह शासन की योजनाओं को जान लेता है।

गांव के प्रत्येक व्यक्ति के पास शासन की जानकारी पहूंचाने की मंषा से ग्रामवासियों के मोबाईल नंबरो को एकत्र कर उनकी व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया गया है, जिसमें पुलिस भी जुड़ी हुई है।

Police Officer
Police Officer पुलिस अधीक्षक ने ली थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कोटवारों की बैठक

Police Officer जिसके माध्यम से क्षेत्र के सभी निवासी अपने समस्याओं के संबंध में पुलिस को व्हाटसएप्प मैसेज के माध्यम से सूचित कर सकती है तथा कबीरधाम पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुलिस मितान’’ कार्यक्रम के संबंध में ग्राम कोटवारों को जानकारी देकर क्षेत्रवासियों को उसमें प्रसारित सूचनाओं के संबंध में अधिक से अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने निर्देशित किया गया।

Police Officer संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक ने ग्राम कोटवारों को रोस्टर अनुसार प्रत्येक दिवस थाना में उपस्थित आकर ग्राम के संबंध में प्राप्त सूचनाओं को थाना प्रभारी को अवगत कराये जाने निर्देशित कर ग्राम के निगरानी, गुण्डा बदमाशों पर सतत् निगाह रखा जाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखे जाने अवगत कराया गया।

Police Officer
Police Officer पुलिस अधीक्षक ने ली थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत कोटवारों की बैठक

निरीक्षक भुषण एक्का थाना प्रभारी कवर्धा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवारों को पुलिस की हरसंभव सहायता प्रदान कर ग्राम की हर गतिविधियों के संबंध में प्रत्येक दिवस थाना उपस्थित होकर या मोबाईल फोन के माध्यम से अनिवार्य रूप से अवगत कराये जाने निर्देशित किया जाकर उनकी वर्तमान दैनिक समस्याओं से अवगत होकर ग्राम के बीट अधिकारियों का हर संभव सहयोग प्रदान किये जाने निर्देशित किया गया।

Borai police illegal ganja अवैध गांजा तस्करी के दो आरोपी चढ़े बोराई पुलिस के हत्थे 

पुलिस द्वारा कोटवारों की ली गई बैठक में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम की उपस्थिति में निरीक्षक भुषण एक्का थाना प्रभारी कवर्धा, उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं थाना कवर्धा के समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU