PM scheme : सरकारी योजना से कोसो दूर राष्ट्पति के दत्तक पुत्र कमार जाति, देखिये VIDEO

PM scheme :  कमार जाति योजना से दूर

 

 

PM scheme :  बलौदाबाजार !  आदिवासी समुदाय के आर्थिक- सामाजिक उत्थान के लिए (पीएम जनमन) महाअभियान चलाया जा रहा है, वही राष्ट्पति के दत्तक पुत्र कमार जाति बलौदाबाजार जिले कसडोल विकासखण्ड के बलदाकछार और अवराई में निवास करते जो मूलभूत सुविधा से वंचित है।

 

PM scheme :   राष्ट्पति के दत्तक पुत्र कमार जाति सरकारी योजना का लाभ से कोसो दूर दिखाई दे रहे है, बलदाकछार और अवराई लभभग 166 लोग निवास करते है जो हस्तकला काफी माहिर है, बास से सुप, टोकरी ट्रिगार्ड और अन्य प्रकार वस्तु निर्माण कर अपना जीवन यापन कर रहे है !

Baradwar Ram Janaki Temple : रमेश सिंघानिया बने बाराद्वार में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के संयोजक

वही बात की जाए सरकारी योजना की तो इसे काफी दूर दिखाई दे रहे है, किसी भी परिवार को उज्ज्वला योजना से मिलने वाली गैस नही मिला है, नही स्वस्छ भारत के तहत मिलने वाली शौचालय नही बनाया गया है, प्रधानमंत्री आवास किसी को नही मिल पाया है, वही राशनकार्ड से 21 परिवार वंचित है, जबकि 25 लोगो का आधार नही बनाया गया है,मजदूरी के लिए बनाये जाने वाले जाँब कार्ड नही है,नौकरी योग्य आधा दर्जन युवा बेरोजगार घूम रहे है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU