PM residence : पीएम आवास में चोरों का धावा : दरवाजे और खिड़कियां खुलेआम उखाड़कर ले जा रहे हैं चोर , देखिये VIDEO

PM residence :

PM residence : पीएम आवास में चोरों का धावा : दरवाजे और खिड़कियां खुलेआम उखाड़कर ले जा रहे हैं चोर

 

PM residence : दुर्ग ! जरूरतमंदों को आवास दिलाने के नाम पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन लोगों को पूरी तरह उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ताजा मामला दुर्ग ज़िले का है। जहां सरस्वती नगर में पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे, मकानों पर चोरों ने धावा बोल दिया है।

चोर यहां मकानों पर लगाए गए दरवाजे और खिड़कियां खुलेआम उखाड़कर ले जा रहे हैं। आलम यह है कि यहां की दीवारों को तोड़ फोड़ के साथ 90 फीसदी से ज्यादा घरों के दरवाजे-खिड़कियां चोरी हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर इसके ठेकेदार और निगम प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है।

वीओ- दुर्ग जिले के सरस्वती नगर में गरीबों के लिए 522 पीएम आवास मकान बनाए जा रहे हैं, वही दूर से सरस्वती नगर में बने ये पीएम आवास देखने में तो आर्कषक लग रहे है लेकिन सामने पहुंचने पर लाेगाें के बसने से पहले खंडहर में तब्दील हाेने जैसा नजारा है। अधिकांश मकानाें के दरवाजे-खिड़की उखाड़ दिए गए है। अंदर कमराें में भी ताेड़फाेड़ कर दिए गए थे।

वही राज्य सरकार की ओर से पीएम आवासों के निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर हितग्राहियों को आवंटित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत निगम प्रशासन भी ठेकेदारों पर दवाब बना रहा है, लेकिन ताजा घटना से एक बार फिर इन आवासों के आवंटन में देरी होने की आशंका बढ़ गई है। दरअसल ठेकेदार को अब नए सिरे से दरवाजे व खिड़कियां लगाना पड़ेगा। इसमें न सिर्फ अतिरिक्त व्यय होगा, बल्कि समय भी खर्च होगा।

Crime News Today : पीट-पीटकर कर कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या

 

सरस्वती नगर के लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन मकानों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। तमाम तरह के नशे का कारोबार भी यहीं से होता है। महिलाओं को इन लोगों के बुरे व्यवहार का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन स्थितियों से पुलिस व निगम प्रशासन को कई बार अवगत गया है। इसके बाद भी न तो पुलिस के अधिकारी ध्यान देते हैं और न ही निगम के अधिकारी सुनते हैं। आइए सुनाते है स्थानीय रहवासी क्या कहते है इस बारे में।

 

बाईट 1- दीपक सिन्हा, सरस्वती नगर वार्ड छाया पार्षद

बाईट 2- कृष्णा साहू, सरस्वती नगर के रहवासी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU