दोहा पहुंचे PM Modi, कतर के पीएम के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

दोहा पहुंचे PM Modi,

दोहा। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सीधे दोहा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को कतर के प्रधानमंत्री के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बैठक की. पीएम मोदी यूएई में एक भव्य मंदिर का उद्घाटन करने के बाद खाड़ी के इस देश की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. पिछले दिनों कतर में सजायाफ्ता आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई के बाद पीएम मोदी की दोहा की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है.

वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से यह उनकी दूसरी कतर यात्रा है. इससे पहले 2016 में उन्होंने कतर का दौरा किया था. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री अल थानी के साथ बातचीत शानदार रही. हमने भारत और कतर के बीच मैत्री को और मजबूत बनाने पर चर्चा की. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी की कतर के प्रधानमंत्री के साथ बेहद फलदायी वार्ता हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोहा में कतर के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री अल थानी के साथ पीएम मोदी की कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसमें व्यापार और निवेश, ऊर्जा, वित्त जैसे मुद्दे शामिल थे. इससे पहले दोहा पहुंचे पीएम मोदी का हवाईअड्डे पर कतर के विदेश मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने स्वागत किया.

अपनी दो दिवसीय यात्रा में पीएम मोदी कतर के प्रधानमंत्री की ओर अपने सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए. गुरुवार को वह कतर के अमीर शेख तामीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात कर उनके साथ तमाम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU