संपर्क से समर्थन अभियान में जनता का मिला समर्थन आगामी चुनाव में दिलाएगा भाजपा को विजय : रंजना साहू

कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने जनता का मिला रहा है पूर्ण जनसमर्थन : मुरारी यदु

सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत सेनचुवा एवं सेमरा डी में घर घर जनसंपर्क कर केंद्र शासन की नीतियों और योजनाओं की जानकारी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं भाजपाइयों ने दी।

धमतरी – निरंतर प्रदेश सहित पूरे देश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत घर-घर जनसंपर्क बनाते हुए संपर्क से समर्थन जनता से मांगते हुए केंद्र सरकार की किए गए कार्यों एवं उनकी उपलब्धियों को जनता को बताना और प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल की घोटालेबाज सरकार के चेहरे को उजागर करने प्रदेश सहित धमतरी जिले के भाजपाइयों के द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु सहित अनेक कार्यकर्ताओं ग्राम सेनचुवा एवं सेमरा डी में सघन जनसंपर्क करते हुए आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में संपर्क से समर्थन मांग कर विजय श्री दिलाने के लिए समर्थन मांगे हैं। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि संपर्क से समर्थन अभियान में जनता का मिला समर्थन आगामी चुनाव विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजय दिलाएगा, जनता के मन में प्रधानमंत्री की उपलब्धियां इस प्रकार से छाई हुई है की एक सच्चे सेवक की भूमिका निभाते हुए योजनाओं के माध्यम से जनहित का कार्य प्रधानमंत्री ने किए, क्योंकि प्रत्येक घरों में केंद्र सरकार की योजनाएं पहली बार मोदी के नेतृत्व में पहुंची है।

मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि घोटालेबाज कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने जनता का पूर्ण जनसमर्थन सम्पर्क से समर्थन में भाजपा को मिला रहा है। आमदी म़डल महामंत्री अमन राव एवं भोथली मंडल महामंत्री प्रीतम साहू ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का पत्रक वितरण करते हुए समर्थन मांगा और जनता के मध्य चर्चा करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

इस सघन जनसंपर्क अभियान सम्पर्क से समर्थन में घर घर जनसंपर्क करने मुख्य रूप से ग्राम सेनचुवा से महेंद्र चंद्राकर, दया लाल चंद्राकर, परसराम साहू, कमलेश चंद्राकर, केदार ध्रुव, मनोज साहू, राजकुमार साहू, माधव साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, ग्राम सेमरा डी से लेखराम साहू, कमलेश सोनबेर, मूलचंद साहू, मक्खन साहू, तुला राम साहू, थानु राम साहू, दुरपद बाई, चोवा ठाकुर पूर्व सरपंच, ऋषि नेताम, सुनील साहू शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU