You are currently viewing Parliamentary Secretary Jagdalpur संसदीय सचिव के प्रयासों से मृत दो छात्रों के परिजनों को मिली दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता
Parliamentary Secretary Jagdalpur संसदीय सचिव के प्रयासों से मृत दो छात्रों के परिजनों को मिली दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Parliamentary Secretary Jagdalpur संसदीय सचिव के प्रयासों से मृत दो छात्रों के परिजनों को मिली दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Parliamentary Secretary Jagdalpur मृत छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक सौंपते हुए ढांढस बंधाया

Parliamentary Secretary Jagdalpur जगदलपुर !   विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से  जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा विकास खंड के ग्राम सेड़वा  के आकस्मिक निधन हुए कक्षा 6 वीं के दिव्यांग छात्र स्व देवा की माता भागवती पति लक्ष्मण को एक लाख एवं शा उ मा विधालय छिंदबहार के कक्षा 10 वीं की छात्रा मावलीपदर निवासी स्व खुखदेई के भाई गोंचू कश्यप को छात्र बीमा दुर्घटना दावा भुगतान का एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया।

Bastar tourism industry बस्तर के पर्यटन उद्योग का भट्ठा बिठाने पर तुल गए हैं अधिकारी
Parliamentary Secretary Jagdalpur  इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप आकस्मिक दुर्घटना में मृत छात्रों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है पूर्व में जहां मृत छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए वर्षों तक चक्कर लगाना पड़ता था अब हमारी सरकार में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रदान की गई है.

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दरभा राजेश उपाध्याय,सी एस सी महेन्द्र नायक शिक्षक राजकुमार वैभव उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply