(Parliamentary Secretary) ग्रामीणों के साथ ढोल बजाकर खूब नाचे संसदीय सचिव

(Parliamentary Secretary)

(Parliamentary Secretary) अमर शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

(Parliamentary Secretary) जगदलपुर। संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर शुक्रवार को अमर शहीद गुंडाधुर की जन्मस्थली जगदलपुर विकासखंड के ग्राम नेतानार पहुंचे। वहां वे भूमकाल स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होने अमर शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

(Parliamentary Secretary) जैन ने कहा कि शहीद गुंडाधुर बस्तर ही नहीं अपितु समूचे छत्तीसगढ़ के अग्रणी स्वातंत्र्यवीर थे। उनका पराक्रम और साहस समूचे अंचल को गौरवान्वित करने वाला रहा है। बस्तर के वीर सपूत गुंडाधुर से आज भी लाखों युवक- युवतियां प्रेरित व अनुप्राणित होते हैं। उन्होने गुंडाधुर के सम्मान में जमकर उदघोष किया। ग्रामीणों के साथ गले में ढोल डालकर जैन ने खूब नाचा।

(Parliamentary Secretary)  कार्यक्रम के दौरान सरपंच नेतानार शुकरा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल, महामंत्री हेमू उपाध्याय, नानगुर लैम्प्स अध्यक्ष सामनाथ, बड़े मुरमा लैम्प्स अध्यक्ष शंकर नाग, सुनील दास, हरियर सेठिया, लोकेश सेठिया, पांडुराम, जयदेव, मंगल साय, सन्तो राम बघेल, बली, बुधराम, दुलारू, रामा, महादेव, नागलसर निवासी सामनाथ नाग, सोमारु बघेल, दशरू, सीता राम, रामूराम बघेल, बुधराम नागेश, सीताराम नाग, चेचालगुर निवासी महादेव नाग, सुदरू पटेल, कांदानार निवासी बली बघेल, लखमू राम, लैखन नाग, शंभू नाग, मंगला नाग, गोन्चू नाग, मंगडू, टेदू, दुर्जन व अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गोल बाजार तक ढाई किमी दौड़ में हुए शामिल

इससे पूर्व सुबह पुलिस विभाग द्वारा दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में विधायक शामिल हुए। श्री जैन के साथ लालबाग के अमर जवान ज्योति से गोल बाजार तक लगभग ढाई किमी मैराथन दौड़ में बस्तर आइजी सुन्दर राज पी, एसपी बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आम जन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU