Parewadih Sahu Samaj : मुख्य अतिथि की उपस्थिति में परेवाडीह‌ साहू समाज के ग्रामीण स्तरीय सामाजिक कार्यशाला सम्पन्न

Parewadih Sahu Samaj :

Parewadih Sahu Samaj समाज हित में समाजिक कार्यशाला का आयोजन प्रशंसनीय, जिसमें युवाओं का योगदान अनिवार्य : रंजना साहू

Parewadih Sahu Samaj धमतरी – झिरिया साहू समाज परेवाडीह‌ में ग्रामीण स्तरीय सामाजिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न वक्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चर्चा, रोजगार मूलक शिक्षा पर मार्गदर्शन, समाज में युवाओं की भागीदारी, समाज में व्याप्त रूढ़िवादी एवं अंधविश्वास को दूर करने संबंधी मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी ने किया।

Parewadih Sahu Samaj  विशिष्ट अतिथि के रूप में केकती साहू उपाध्यक्ष जिला साहू समाज धमतरी, गोपाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज धमतरी, मेवा लाल साहू संरक्षक तहसील साहू समाज धमतरी, हंसराज साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज लिमतरा, सरपंच टिलेश्वरी देवेंद्र साहू, परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष गुलाब साहू, परिक्षेत्र सदस्य सचिव ज्ञानानंद साहू, परिक्षेत्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष घनश्याम साहू, उप सरपंच सुखराम साहू, पूर्व परीक्षेत्र अध्यक्ष राजाराम साहू, किशोर साहू, संरक्षक शिवदयाल साहू उपस्थित रहें।

Parewadih Sahu Samaj   कार्यक्रम का शुभारंभ साहू समाज की आराध्य संत माता कर्मा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान साहू समाज परेवाडीह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू ने कहा कि समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए सामाजिक कार्यशाला का आयोजन करना नितांत आवश्यक है, क्योंकि इसके माध्यम से समाज हित से संबंधित संपूर्ण जानकारी सामाजिक जनों को मिल जाती है, और समाज की कार्यपद्धति को अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए समाजिक पदाधिकारियों समाजिक वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है।

युवाओं को समाज के सभी कार्यों में आगे आकर सहयोग देने की बात कहते हुए आगे कहीं की समाज के विकास के लिए शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात विधायक ने कही।

Parewadih Sahu Samaj   साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने समाज में युवाओं के योगदान को बताते हुए कहा कि समाज के विकास में सर्वाधिक योगदान हमारे आने वाले युवाओं को होना चाहिए क्योंकि युवा वर्ग ही समाज की शक्ति होती है जिससे समाज सशक्त एवं मजबूत बनता है !

उनके द्वारा सामाजिक विकास नए नए आयाम लिखने के लिए नई कार्यप्रणाली बनाकर समाज के विकास के लिए कार्य करे। इस आयोजन में ग्रामीण अध्यक्ष पुष्कल साहू,

संरक्षक किशोर साहू, राजाराम साहू परीक्षेत्र सलाहकार, विदेशी राम साहू, लोकेश साहू, शीतलेस साहू, दिनेश साहू, वीणा साहू, मोतीलाल साहू, दीनदयाल साहू पूर्व सरपंच, पीलू राम साहू, बिहारी लाल साहू,

ग्रामीण सचिव सोमेंद्र साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष निर्मल साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष महिला रेणुका साहू, वेद बाई साहू, फूलबासन साहू , मुक्ति साहू, वीणा साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ग्रामीण समाज आदि ग्रामीण एवं माताएं कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार साहू समाज अध्यक्ष ने व्यक्त किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU