Parents Day : ग्राम बाबुकोहका में मातृ पितृ दिवस मनाया गया

Parents Day : ग्राम बाबुकोहका में मातृ पितृ दिवस मनाया गया

Parents Day : ग्राम बाबुकोहका में मातृ पितृ दिवस मनाया गया

Parents Day : चारामा-ग्राम बाबुकोहका में अपने संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हिन्दू धर्म में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का प्रचलन है. माता पिता के बलिदानो और उनके कार्यो को सम्मान देने के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है।यह दिन माता-पिता को सम्मान, प्यार और देखभाल देने के लिए समर्पित है, जिसके वे हकदार हैं. माता-पिता के

Chhattisgarh News : के लक्ष्मा रेड्डी कोल उद्योग प्रभारी भामस, एवम सुधीर घुरडे महामंत्री अभाखमसंघ ने नई दिल्ली में प्रल्हाद जोशी कोयला मंत्री से की मुलाक़ात

Parents Day : लिए प्यार, सच्चे प्यार और सच्चे वेलेंटाइन को उसके शुद्धतम रूप में मनाकर हर घर और मानव हृदय में एक सामाजिक जागृति लाने के लिए यह पहल शुरू किया गया है।प्रधानपाठक लष्मण सिन्हा,शिक्षिका ज्योति ठाकुर,शिक्षक संजय देवांगन प्रथम फाउंडेशन मधु निषाद,के द्वारा मातृ पितृ दिवस के पूरे आयोजन को सफल कराया गया।इस दौरान

https://jandhara24.com/news/143115/upcoming-movie-gadar-2/

स्कूली बच्चों के द्वारा अपने माता पिता की पूजा अर्चना कर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम के बाद शिक्षको के द्वारा पालकों के समक्ष स्कूल की गतिविधियों और बच्चो की शिक्षा की क्रिया कलापों से पालकों को अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम के पंच प्रेमलाल सलाम, शाला प्रबन्ध् समिति अजय गोटा,अनिल गावड़े, महाबती,लिलेश्वरी और सभी पालकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU