Panna Ajaygarh : रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन लगातार जारी

Panna Ajaygarh

Panna Ajaygarh

 

पन्ना /अजयगढ़
संवाददाता शुभम रिछारिया

1.पन्ना में थमने का नाम नहीं ले रहा है रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन।

2.छतरपुर जिले की नेहरा रेत खदान के पासिंग बना कर पन्ना जिले से किया जा रहा परिवहन।

3.खनिज अधिकारी की मिली भगत से धड़ल्ले से चल रहा है रेत का अवैध कारोबार।

4.दबंग ठेकेदार के गुर्गों ने किसानों के खेतों से रेत खदान के लिये बनाया जबरन रास्ता।

5.आचार संहिता में बेख़ौफ़ हुए रेत माफिया।

Panna Ajaygarh : पन्ना जिले में अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। अचार संहिता के द्वारान भी दबंग रेत माफिया
केन नदी का सीना छलनी करके दैत्याकार LNT मशीनों से नदी के बीचों बीच से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे है।

PM Modi Reached Tirupati Balaji temple : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लिया वैदिक आशीर्वाद

Panna Ajaygarh :जहां सैकड़ो हाइवा, ट्रकों और डंफरों की लगी लंबी कतार लगी हुई है। बतादे की ग्राम पंचायत खरौनी की रेत खदान में भी प्रशासन की नाम के नीचे से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाना जिला प्रशासन के लिए डेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

1 बतादें की अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन से न केवल राजस्व को लाखों रुपये का चूना लग रहा है। बल्कि रेत का आवेध परिवहन करने के लिए किसानों के खेतों से अस्थाई पुल बना कर उनकी फसलों को भी उजाड़ा जा रहा है।

https://jandharaasian.com/raigarh-crime-news/

वही इस सफेद रेत के काले कारोबार में खनिज अधिकारी की भी संलिप्तता नजर आ रही है क्योंकि जब इस पूरे मामले में उनसे बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU