Strike- मांग को लेकर पंचायत सचिव बैठे क्रमिक भूख हड़ताल पर

पंचायत के कार्य हो रहे प्रभावित

मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित

भानुप्रतापपुर। पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण किये जाने को लेकर शनिवार से जनपद पंचायत के सामने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए है।

क्रमिक भूख हड़ताल 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जारी रहेगा। शनिवार को पूनम दर्रो, भारती पिस्दा, कौशिल्या शोरी, सरस्वती निर्मलकर बैठी हुई है। 13 अप्रैल को सुनीता, अनिल पटेल,पवन कोर्राम,महेश, बिहउ यादव, 14 अप्रैल मंजू बारले, श्यामबत्ती, रामसजीवन महला, डिगेश, राजकुमार, 15 अप्रैल धना जी ठाकुर, रघुवर साहू,कृष्णा कावड़े, रामकरन सिन्हा, केशा कोरेटी, निधि राजपूत, 16 अप्रैल सेवक राम तेता, दुकालू गोटा, राजेन्द्र सलाम, संजय मरकाम, बज्जू पोटाई, 17 अप्रैल झाडूराम गोटा, फूल सिह विश्वकर्मा, अंकाल सिह कोरेटी, तुलसी यदु, रत्ती राम, 18 अप्रैल बरन सिह आँचला, सरला यादव, आसमनी ध्रुव, गीता राम निषाद,संतोषी मंडावी, 19 अप्रैल सुनीता , जागेश्वर दर्रो, दीनानाथ वट्टी, सत्यदेव टांडिया, 20 अप्रैल
महेश कोडोपी, बरसन सलाम, राजकुमार, 21 अप्रैल हीरामन कोरेटी, अनिल पटेल, भारती पिस्दा, बसन्ती नेताम, सरस्वती निर्मलकर, 22 अप्रैल सेवक राम तेता, दुकालू गोटा, राजेन्द्र सलाम, संजय मरकाम, बज्जू पोटाई क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

बता दे कि पंचायत सचिव विगत 17 मार्च से अपने मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है। विधान सभा चुनाव के पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पंचायत सचिव को
शासकीयकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया था। विधानसभा चुनाव हुए लगभग डेढ़ साल बीत गया है लेकिन पंचायत सचिव की मांग आज पर्यन्त तक पूरी नही हो पाई। केंद्र व प्रदेश सरकार का धयानाकर्षण
करने प्रदेश में पंचायत सचिव विगत 17 मार्च से ब्लाक, जिला, व प्रदेश स्तर पर हड़ताल पर बैठे है। प्रदेश के आधे से ज्यादा आबादी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की है। जिन्हें ग्राम पंचायत व सचिव के माध्यम से शासकीय योजनाओं का लाभ मिलता है, वर्तमान में भाजपा सरकार के सुशासन तिहार योजना भी संचालित हो रही है लेकिन पंचायत सचिव के हड़ताल में रहने के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ सही तरह से मिल पा रहा है। हालही में ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच का चुनाव का चुनाव हुआ है, लेकिन सचिव के हड़ताल में होने के कारण भी पंचायत का काम नही हो पा रहा है। सरपंच संघ भी सचिव संघ के हड़ताल का समर्थन कर रहे है।

सचिव संघ के सदस्यों ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही दिल्ली में भी हड़ताल की रूपरेखा बनाई जा रही है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर बैठक व चर्चा जारी है।
इन अवसर पर उपस्थित
प्रदेश मीडिया प्रभारी रामकरण सिन्हा, ब्लाक मीडिया प्रभारी अनिल पटेल। उपस्थित पंचायत सचिव दुकालू गोटा ,झाड़ू राम गोटा, कृष्णा कावड़े,रामकरण सिन्हा,पूनम दर्रो,निधि राजपूत ,रघुवर साहू, केशा राम कोरेटी,अनिल पटेल,बरन सिंह ऑचला, बरसन सलाम , तुलसी यदु, धनाजी ठाकुर, गीता राम निषाद ,रत्ती राम कावड़े ,बज्जू राम पोटाई,बसंती नेताम,रामसेवक तेता,दीनानाथ वट्टी,आसमनी ध्रुव , कौशिल्या शोरी ,हीरामन कोरेटी ,संजय मरकाम ,बलदेव हिड़ामी, फूलसिंह विश्वकर्मा ,पवन कोर्राम , रूबी चौधरी , बलिराम पोया,सामबती मरकाम ,संतोषी मंडावी ,सुनीता सेवता, हीरामन कोठारी ,जागेश्वर दर्रो,महेश कोड़ोपी डीगेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।