Pakistan floods 34 लाख बच्चों को जीवन रक्षक मदद की तत्काल जरुरत

Pakistan floods

Pakistan floods पाकिस्तान में बाढ़ की आपदा से डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चे प्रभावित : यूनिसेफ

Pakistan floods
Pakistan floods 34 लाख बच्चों को जीवन रक्षक मदद की तत्काल जरुरत

Pakistan floods  इस्लामाबाद ! अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) ने कहा है कि पाकिस्तान में बाढ़ की आपदा से अनुमानित 1.6 करोड़ बच्चे प्रभावित हुए हैं और इनमें से कमोबेश 34 लाख बच्चों को जीवन रक्षक मदद की तत्काल जरुरत है।

Vaman Baliram Rao Lakhe : मुख्यमंत्री ने वामन बलिराम राव लाखे की जंयती पर उन्हें नमन किया
Pakistan floods  हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बाढ़प्रभावित क्षेत्रों का दो दिवसीय दौरा करने वाले यूनिसेफ के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने अपने बयान में कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति बेहद गंभीर है, जहां कुपोषित बच्चे दस्त, डेंगू बुखार , चर्म रोग तथा अन्य दर्दनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं।


Pakistan floods उन्होंने कहा कि बाढ़ की चपेट में आकर कम से कम 528 बच्चों की जान जा चुकी है और इनमें से हर एक की मौत एक त्रासदी थी जिसे टाला जा सकता था। उन्होंने जोर दिया कि दुखद वास्तविकता यह है कि सहायता में बढ़ोतरी के अभाव में और बहुत से बच्चे अपनी जान गंवा बैठेंगे।


Pakistan floods पाकिस्तान के समाचारपत्र ‘डान’की रिपोर्ट के मुताबिक गत जून से आयी बाढ़ में और 40 लोगों के मरने के साथ ही मृतकों की संख्या 1,545 हो गयी है।

Pakistan floods
Pakistan floods 34 लाख बच्चों को जीवन रक्षक मदद की तत्काल जरुरत

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
दूसरी तरफ पाकिस्तान में बाढ़ आपदा की भयावहता बढ़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहायता का सिलसिला जारी है। जापान सरकार ने शुक्रवार को 70 लाख अमेरिकी डॉलर के मदद की घोषणा की है। कनाडा सरकार ने भी बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 30 लाख कनाडाई डॉलर की सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU