Pakistan : पाकिस्तान गई अंजू के लिए वतन वापसी आसान नहीं

Pakistan :

Pakistan पाकिस्तान गई अंजू के लिए वतन वापसी आसान नहीं

 

Pakistan अलवर !   पाकिस्तान गई अलवर के भिवाड़ी की अंजू के लिए वतन वापसी आसान नहीं है जिस तरह की प्रक्रिया उसने अपनाई है उससे उसका संकट दूर होता नजर नहीं आ रहा है।


अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई भिवाड़ी की अंजू के पति ने आज कहा कि वह कानूनी राय लेकर उसे तलाक देंगे और सरकार से उसके वीजे पर साइन के बारे में जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह बात आज पत्रकारों के समक्ष कही। अरविंद ने बताया कि मेरी बात नहीं हुई है लेकिन यह बात सामने आ गई है जिस तरह से वीडियो जारी हो रहे हैं कि उसने निकाह कर लिया है और बच्चों से भी कोई बातचीत नहीं हो रही है।


अंजू और उसके पाक प्रेमी के लगातार बयान बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि निकाह हो चुका है। अंजू लगातार झूठ बोल रही है। वीजा पर मेरे साइन नहीं है और कौन उसके साथ दिल्ली गया किस तरह उसने बीजा बनवाया ।यह सब जांच का विषय है और बिना तलाक के उसने कैसे शादी कर ली।


अंजू द्वारा 3 साल पहले दिल्ली में तलाक की दी गई अर्जी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही मैं दिल्ली गया और ना ही मुझे कोई तलाक से संबंधित कोई नोटिस मिला। बच्चों के प्रति उसका व्यवहार अच्छा था और लेकिन कभी-कभी वह यह कहती थी कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना। यह बात मुझे उसकी मजाक में लगती थी लेकिन अब वह बात पूरी हकीकत के रूप में सामने आ रही है।


पाकिस्तान से एक वीडियो जारी हुआ जिसमें अंजू का प्रेमी नसरुल्ला कह रहा है कि शादी नहीं की है के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रही है और मैं तो अंजू को स्वीकार नहीं करूंगा और बच्चे तय करेंगे। मेरी बेटी भी अपनी मां के साथ रहने के लिए मना कर रही है। कब उसने पासपोर्ट बनवाया इस संबंध में भी मुझे कोई जानकारी नहीं है। वीजा पर किसके साइन हैं यह भी पता नहीं है।


उन्होंने सरकार से मांग की कि उसका वीजा जब्त किया जाए पासपोर्ट जप्त किया जाए और उसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर में बिना पति के हस्ताक्षर से उसका पासपोर्ट और वीजा किस तरह से तैयार हो गया । आज तक कोई भी विभागीय जांच नहीं आई की वह वीजा बनवा रही है और उसके हर कागज की जांच की जानी चाहिए ।


यहां उल्लेखनीय है कि भिवाड़ी के अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चो को छोड़कर पाकिस्तान में रह रहे अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई और यह जानकारी उसने पाकिस्तान में पहुंचने के बाद अपने पति और परिचितों को दी। उसके दूसरे दिन ही यह वीडियो वायरल होने लगा कि उसने निकाह कर लिया है और जिस संबंध में पाकिस्तान की न्यायालय को भी अवगत कराया गया है।

Raipur latest news : बिगड़े बांस वनों के सुधार योजना के अंतर्गत बसोड़ों, पानबरेजा परिवारों और हस्तशिल्प कारीगरों को मिलेगा लाभ

धर्म परिवर्तन कर अंजू से वह फातिमा बन गई हैं। उसके बाद लगातार देश की मीडिया में यह मामला पूरी तरह चर्चा में आ गया क्योंकि पिछले माह पाकिस्तान की सीमा हैदर बिना वीजा और गैरकानूनी तरफ तरीके से भारत में आई और नोएडा के सचिन मीणा से उसने शादी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU