Pakhanjur News : नक्सलियो ने बेलगाल चौक पर लगाया बेनर, पीएलजीए की 23 वी वर्षगाँठ देश भर में मनाने की अपील

Pakhanjur News

 

Pakhanjur News : पखांजुर–नक्सलियो ने बेलगाल चौक पर लगाया बेनर। पीएलजीए की 23 वी वर्षगाँठ देश भर में मनाने की अपील।आर एस एस और ,भाजपा के ख़िलाफ़ प्रतिरोध अभियान चलाने का जिक्र।बांदे थाना क्षेत्र का मामला।

नक्सलियो ने पखांजुर इलाके के विभिन्न जगहों पर वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया है।विगत कुछ दिनों से परतापुर एरिया कमेटी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।और इस बार भी नक्सलियो के परतापुर एरिया कमेटी ने ग्राम पंचायत कंदाड़ी के उपसरपंच रामशु कचलामी को नक्सलियो ने

जनअदालत में मौत के घाट उतार दिया है।एक ग्रामीण की हत्या कर नक्सली संगठन को बदनाम करने,नक्सलियो को बहला कर सरेंडर करवाने पुलिस मुखबिरी करने जैसे कई आरोप रामशु कचलामी पर लगाये गए है।साथ ही अचिन पुर गांव के पास नक्सलियो ने पर्चा फेंक घटना की जिम्मेदारी ली है।और अचिनपुर और बुरका गांव में सड़क खोदकर

मार्ग अवरुद्ध कर दिया है जिससे आवगमन काफी प्रभावित हो रहा है।साथ ही बुरका गांव में लगे निजी कंपनी के टावर को नक्सलियो ने आग के हवाले कर दिया है।इसके अलावा बेलगाल चौक समेत विभिन्न जगहों पर नक्सलियो ने भारी मात्रा में बेनर पोस्टर चस्पा किया है।जिसमे 2 दिसम्बर से 8 दिसंबर तक पूरे देशभर में पीएलजीए सप्ताह जोरशोर से मनाने की अपील की गई है।

आइये जानते है कि आखिर नक्सलियो का पीएलजीए सप्ताह आखिर है क्या जिसे मनाने के लिए नक्सली इतने वारदात को अंजाम दे रहे है ?–दरअसल पीएलजीए(PLGA) को पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी कहा जाता है।नक्सलियों ने इस संगठन की स्थापना साल 2000 में की थी।इस साल पीएलजीए की 23 वीं

वर्षगांठ मनाई जा रही है।इसमें नक्सली संगठन के लड़ाकुओं को शामिल किया जाता है।ये लड़ाकू जवानों के साथ आमने-सामने की मुठभेड़ में शामिल होते हैं।अत्याधुनिक हथियारों से लैस पीएलजीए सदस्य गुरिल्ला आर्मी वॉर मे माहिर होते है।हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक अपने इन पीएलजीए के सदस्यों के मारे जाने की याद में नक्सली

इस सप्ताह को मनाते हैं।इसके साथ ही अपने पूरे साल का लेखा-जोखा जारी करते हैं। आने वाले साल में संगठन कैसे चलेगा इसकी प्लानिंग भी बड़े नक्सली लीडरों के द्वारा की जाती है। इस दौरान सुरक्षाबलों पर हमले की रणनीति भी बनाई जाती है।

बरहाल पूरी घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने बेनर और पर्चे को जप्त कर इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है।लेकिन तमाम घटनाओं से सुरक्षाबलो कि सक्रियता और मुस्तैदी पर सवाल उठने लगे है।

Rashifal Today 1 December 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल

https://jandharaasian.com/chhattisgarh-news-15/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU