Pain in heel of foot नजरअंदाज न करें पैर की एड़ी में दर्द

Pain in heel of foot

Pain in heel of foot नजरअंदाज न करें पैर की एड़ी में दर्द

Pain in heel of foot स्मार्ट दिखाई देने के लिए कई विभिन्न तरीके इस्तेमाल में लाए जाते हैं और इसी चक्कर में लोग अपनी सेहत से खिलवाड़ करते हैं। पर हमें यह बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि सेहत से खिलवाड़ हमें बहुत भारी पड़ सकता है और अगर बात पैरों की हो तो इसे कभी भी नजरअंदाज न करें।

फिर यहां तो उन एड़ियों की बात हो रही है जिन पर हमारे पूरे शरीर का भार रहता है। याद रखिए, सेहत है तो सब कुछ है, इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं एड़ी में दर्द हो तो कैसे करें उपचार…

 

Pain in heel of foot  आक का फूल

 

आक का फूल ले पत्ते या फल नही उसको पानी मे पका ले फूल ज्यादा गर्म नही रहै उसको एडी पर रखकर कपडे सै बांध ले या जुराब पहन ले फुल नाइट रखे

Pain in heel of foot  उपाय 2

2 चम्मच सरसो तेल ले आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर गर्म करे उसमे आधा चम्मच निंबू रस मिलाये आधा चम्मच कुटी प्याज आधा चम्मच सादा नमक डालै इस मिश्रण को एडी पर फुल नाइट या कम से कम 2 घटे कीसी कपडे की मदद से बाधे
ये उपाय आप डेली या 1 दिन के गेप पर कर सकते है 15 दिन से 1 माह यूज करने पर दर्द मे राहत मिल जायेगी

किसी ऊंची जगह पर बैठकर लटकाकर पैरों के पंजों को गोल-गोल कई बार घुमाएं।

पैरों की उंगलियों पहले तो अपनी तरफ खीचें फिर बाहर की तरफ खीचें।

रोज दिन में कई बार गर्म पानी से एड़ी की सिकाई करें।

एड़ी में दर्द निवारक मरहम लगाएं।

पंजों और एड़ी के जोड़ों तथा मांसपेशियों की कसरत करनी चाहिए।

रोज नमक के गर्म पानी में पैर चलाने की क्रिया करें।

अगर एड़ी में चोट लग जाती है तो इस अवस्था में एड़ी की दस मिनट तक बर्फ से मालिश करनी चाहिए।
रोगी को वसा रहित आहार लेना चाहिए।

ज्यादा तले-भुने खाद्य पदार्थ रोगी को नहीं खाने चाहिए।

रोगी को ज्यादा मीठे तले खाद्य पदार्थ भी नहीं खाने चाहिए।

Mahasamund Latest News  पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने दिए निर्देश

एड़ी के दर्द के रोगी को इस रोग से छुटकारा पाने के लिए पौष्टिक आहार लेना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU