Oral health day ओरल हेल्थ डे के अवसर पर दिल्ली में निशुल्क डेंटल कैंप

Oral health day

Oral health day ओरल हेल्थ डे के अवसर पर दिल्ली में निशुल्क डेंटल कैंप

 

Oral health day नयी दिल्ली !    देश में ओरल हेल्थ के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 80 शहरों में निशुल्क डेंटल कैंप के साथ भारतीयों को बेहतर ओरल स्वास्थ्य की ओर ‘पहला कदम उठाने’ के लिए प्रोत्साहित जा रहा है।


हालिओन के ओरल केयर ब्रांड सेंसोडाइन देश में 31 मार्च, 2024 के बीच निशुल्क डेंटल शिविर लगा रहा है। ये कैंप हर साल 20 मार्च को मनाए जाने वाले वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे के अवसर पर लगाए जा रहे हैं। इन कैंपो द्वारा भारतीयों को ओरल केयर का महत्व समझाना और उन्हें निशुल्क डेंटल केयर प्रदान करना है।


कंपनी ने यहां बताया कि इसी के तहत आज से राजधानी दिल्ली में भी इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली के डेंटल कैंप में ओरल हेल्थ की विभिन्न समस्याओं, जैसे सेंसिटिविटी, मसूढों की समस्याओं, कैविटी, और दाँत की ऊपरी परत के घिसने का समाधान प्रदान किया जायेगा। इन कैंपो में लोगों को ओरल केयर की दिनचर्या में सरल उपाय शामिल करने की शिक्षा दी जायेगी ताकि वे अपनी ओरल हाईज़ीन बनाकर रख सकें।

Bharat Earth Movers Limited सेना के टैंकों के लिए उच्च शक्ति वाले स्वदेशी इंजन का सफल परीक्षण


Oral health day  हालिओन इंडिया के ओरल हेल्थकेयर के कैटगरी प्रमुख भावना सिक्का ने कहा, “ सेंसोडाइन का ये विश्वास है कि शरीर की पूरी सेहत में ओरल हेल्थ का महत्वपूर्ण स्थान है। इसी कारण हम ओरल हेल्थ के बारे में शिक्षा बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि डेंटल चेकअप का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके। इसको बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ 80 शहरों में डेंटल कैंप लगा रहा है। इन कैंपाें एवं अन्य अभियानों द्वारा हम भारतीयों को अपनी ओरल हाइजीन बनाए रखने और उसे प्राथमिकता देने में समर्थ बनाना चाहते हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU