Operation smile आपरेशन मुस्कान : कोरियो पॉप डॉस सिखने घर से निकली नाबालिग को मोराबाद से किया रेस्क्यू ..

Operation smile

रमेश गुप्ता

Operation smile आपरेशन मुस्कान : कोरियो पॉप डॉस सिखने घर से निकली नाबालिग को मोराबाद से किया रेस्क्यू ..

 

Operation smile भिलाई..आपरेशन मुस्कान के तहत खुर्सीपार पुलिस को मिली बडी सफलता कोरियो पॉप डॉस सिखने घर से निकली नाबालिग को मोराबाद से किया रेस्क्यू बताया जाता है कि खुर्सीपार एवं आरपीएफ टीम की मदद से 12 घंटे के अदर अपहृता बरामद करने में सफलता पाई है l एसपी शलब कुमार सिन्हा बताया जाता है कि प्रार्थी विगत दिवस रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 13 वर्ष जो सुबह करीबन 7 बजे स्कूल जा रही हॅू कहकर घर से निकली है जो अभी तक वापस नही आयी है कि रिपोर्ट पर अपहरण का अपराध दर्ज कर अपहृता कर पता तलाश प्रारंभ किया !

गया। एवं सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा श्री प्रभात कुमार,एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर को दी गई वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा तत्काल मिले सूचना व लोकेशन को फालोअप करने निर्देशित किया
गया जिसपर थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन के मार्गदर्शन पर अपहृता के माता पिता, सहेलिया से पूछताछ किया जा रहा था कि अपहृता की सहेली बतायी की नागपुर स्टेशन पर अपहृता किसी का मोबाईल फोन मांग कर काल कर घर से पैसे लेकर कोरिया पाप डॉस सिखने जाने की बात बतायी और फोन काट दी उसके बाद अपहृता लाजपत नगर नई दिल्ली में किसी बिरयानी सेंटर से अपने माँ को फोन कर बोली की वह दिल्ली मे है और डांस सिखने जा रही है। अपहृता के द्वारा काल किये गये उक्त नम्बर को लेकर अपहृता के संबंध में पूछताछ करने पर खाना लेकर चले जाना बताया। खुर्सीपार पुलिस लगातार ट्रेन का ऑनलाईन जीपीएस लोकेशन लिया जा रहा था साथ ही ट्रेन के लोकेशन के आधार पर मुरादाबाद स्टेशन आरपीएफ को अपहृता की ट्रेन मे होने की सूचना दी गई आरपीएफ द्वारा अपहृता को ट्रेन से रेश्क्यू कर सकुशल उतार लिया गया।
अपहृता को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट मुरादाबाद में महिला आरक्षक के निगरानी में रखा गया है। खुर्सीपार पुलिस परिजन को साथ लेकर मुरादाबाद अपहृता को लाने के लिए रवाना हो चूकी है।

Overall education campaign : पाठ्य सामग्री मिली तो खिल उठे विशेष बच्चों के चेहरे

उक्त अपहृता का दस्तयाब हेतु अनुविभागीय अधिकारी धमधा प्रभात कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर निरीक्षक उमेन्द टण्डन, आरक्षक चुमुक सिन्हा, पंकज सिंह ,संदीप कुर्रे आरपीएफ मुरादाबाद ASC/MB त्रिलोक सिंह, निरीक्षक अनिल कुमार, सउनि अनिल कुमार, मनोज कुमार, प्र० आर० चंद्रशेखर, उदय प्रकाश, आरक्षक कुलभूषण, धर्मवीर, म० आर० कविता का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU