(online fraud) ऑनलाइन ठगी को देखते हुए एसपी ने की आम जनता से अपील .. पढ़िए क्या है वह अपील..

(online fraud)

(online fraud) ऑनलाइन ठगी को देखते हुए एसपी ने की आम जनता से अपील


(online fraud) बालोद !  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा ऑनलाइन ठगी को देखते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहां है कि केवायसी ,आधार कार्ड ,पेन कार्ड अपडेट करने के नाम पर कर रहे ठग कॉल।

(online fraud) बैंक अधिकारी कर्मचारी बताकर कर रहें ठगी की वारदात।
* अनजान फोन कॉल से रहे सावधान।
* किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे अपने एटीएम कार्ड के नम्बर, सीवीवी नम्बर या मोबाईल पर आये ओटीपी।
* रिमोट एप्लिकेशन एप जैसे Any Desk, Team Viewer, से रहे दूर ठग इस एप से आपके मोबाईल को लेते है कंट्रोल में और कर देते है आपके खाते से रकम ट्रांसफर।
* किसी भी प्रकार के फ्राड ट्रासेक्सन होने पर साइबर क्राईम टोल फ्री नम्बर 1930 पर करे शिकायत दर्ज। या www.cybercrime.gov.in पर भी कर सकते है शिकायत दर्ज।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU