Online coaching : इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का  शुभारंभ

 Online coaching :

हिंगोरा सिंह

 

 Online coaching : विशेषज्ञ शिक्षकों से ऑनलाइन कोचिंग के जरिए मिलेगा मार्गदर्शन

 

 

 Online coaching : अम्बिकापुर !   मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के घोषणानुसार इंजीनियरिंग एवं मेडिकल में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में युवा छात्र छात्राओं की मदद के लिए ऑनलाइन स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ विकासखण्ड अम्बिकापुर सहित सभी सातों विकासखण्डों में 25 सितंबर से किया गया।

कलेक्टर  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केदारपुर में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे की उपस्थिति एवं प्राचार्य  रूमि घोष की अध्यक्षता में योजना की शुरुआत की गई। इस दौरान  रविशंकर पाण्डेय, सहायक परियोजना अधिकारी,  एल.पी.गुप्ता, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर,  आर.एल.मिश्र, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी उपस्थित रहे।

Online coaching : इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.संजय गुहे ने बताया कि स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना शासकीय शैक्षणिक शालाओं के कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत गणित एवं जीवविज्ञान संकाय के उन छात्र एवं छात्राओं के लिए उपलब्ध रहेगी, जो इंजीनियरिंग आईआईटी एवं जेईई तथा मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट की तैयारी करना चाहते हैं। स्वामी आत्मानंद ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा चयनित संस्थाओं द्वारा की जायेगी।

 Online coaching : इस कोचिंग में प्रवेश हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के शासकीय शालाओं में कक्षा बारहवीं के अध्ययनरत 50-50 विद्यार्थियों को संबंधित प्री इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल परीक्षा की तैयारी हेतु प्रवेश दिया जायेगा जिसके मूल्यांकन के लिए एससीआरटी द्वारा मानक मूल्यांकन तैयार किया जायेगा। विकासखण्ड अम्बिकापुर के कोचिंग केन्द्र शास.उ.मा.वि.केदारपुर सहित समस्त विकासखण्डों में विद्यालय संचालन अवधि के पश्चात ऑफलाइन डाउट क्लासेस भौतिक, रसायन,जीवविज्ञान एवं गणित विषय हेतु विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से प्रतिदिन उपलब्ध करायी जायेगी।

Clean India Mission : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तहत दो ग्राम पंचायत सलका व पुहपुटरा हुए सम्मानित

 

 

जहां विद्यार्थी विषयगत समस्याओं को संबंधित शिक्षकों से ऑफलाइन मोड में मार्गदर्शन प्राप्त कर निराकरण कर सकेंगे। इसके लिए विकासखण्ड अम्बिकापुर सहित जिले सभी विकासखण्डों के चयनित विषय विशेषज्ञ शिक्षक प्रतिदिन कोचिंग केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU