online betting app mahadev नितीश अब ईडी के समक्ष बोलने लगा तोते की तरह

online betting app mahadev

online betting app mahadev नितीश अब ईडी के समक्ष बोलने लगा तोते की तरह

 

online betting app mahadev  नयी दिल्ली ! प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने महादेव ऑनलाइन बुक के संचालन में उनकी भूमिका के लिये पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत को नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया है।
ईडी की विज्ञप्ति के अनुसार यह गिरफ्तारी गुरुवार को की गयी।
नीतीश दीवान को पीएमएलए विशेष न्यायालय, रायपुर के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 24 फरवरी तक के लिये ईडी हिरासत में रखने की अनुमति दी है।
महादेवा ऐप धोखाधड़ी का मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा के पिछले चुनाव के समय गरमाया था।

online betting app mahadev छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के भिलाई से शुरू हुआ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव एक तरह से पिछली कांग्रेस सरकार का करोड़ों भष्ट्राचार उजागर हो चुका है मगर इससे जुड़े लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ ही रही हैं। महादेव बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौरभ चंद्राकर के करीबी नितीश दीवान को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में‌ ईडी को कई चौकाने वाले राज हर रोज खुल रहे हैं। आपको बता दें कि नितीश दीवान महादेव ऐप की कोर कमेटी मेंबर भी है। दीवान को शुक्रवार को ईडी ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे 24 फरवरी तक ईडी रिमांड में भेज दिया है। ईडी ने नितीश के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था।

online betting app mahadev गौरतलब हो कि नितीश को पिछले साल 6 नवंबर को ईडी ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। नितीश के बारे में बताया जा रहा है कि आइफा अवार्ड में उसने फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिया था। नितीश भिलाई के वैशाली नगर का रहने वाला है। वह महादेव ऐप की पैनल ऑपरेटर टीम का हिस्सा और दो साल तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ दुबई में रहा है। महादेव ऐप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने में भी नितीश की ही भूमिका रही है। वह महादेव ऐप की करोड़ों की रकम को अपने अकाउंट के जरिए ट्रांसफर भी किया करता था। ऐप के दोनों प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल अवैध कमाई के काले धन को नितीश दीवान के जरिए इन्वेस्ट किया करते थे। उन्होंने दीवान के नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीद रखी है।

ईडी के वकील सौरभ पाण्डेय ने बताया कि महादेव ऐप के कारोबार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने की तैयारी की जा रही थी और एक्सपांसन प्रोजेक्ट की लीड टीम में नितीश शामिल था, इसके लिए वह जिम्बॉब्वे भी गया था। वहां उसने महादेव ऐप के बिजनेस ऑपर्चुनिटी को सर्च कर रिपोर्ट भी दी थी।

online betting app mahadev सौरभ के भाई गीतेश चंद्राकर से भी नितीश की नजदीकियां थी। गीतेश ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना कदम रखा। वह नितीश के साथ फिल्म निर्माण का काम करने लगा था। गीतेश फिल्मी चकाचौंध से खासा प्रभावित रहा है नतीजतन नितीश के साथ उसने महादेव के काले धन को फिल्म इंडस्ट्रीज में लगाते हुए डायरेक्शन की ओर अपने कदम बढ़ा चुका था।

Former Congress President Rahul Gandhi अन्याय के कारण देश में फैल रही है हिंसा : राहुल

नितीश अब ईडी के समक्ष तोते की तरह बोलने लगा है, हर रोज ऐसे नये राज खुल रहे हैं जिसे सुन और जान कर ईडी अफसर भी अचंभित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU