खतरनाक मोड पर फिर एक बार ट्रक अनियंत्रित होकर घर से जा टकराई

चारामा- चारामा ग्राम चॉवडी के खतरनाक मोड पर फिर एक बार ट्रक अनियंत्रित होकर घर से जा टकराई। हादसे में टक में फॅसे डाईवर को 05 घंटे की मशक्कत के बाद ट्क से बाहर निकाला गया। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 05 बजे दुर्गकोंदल की ओर से लोह अयस्क भरकर पुरी मार्ग से होते हुए चारामा की ओर आ रही टक कमांक सीजी 04 पीएच 8811 चॉवडी के मोड पर अनियंत्रित होकर चारामा की ओर से पुरी की ओर जा रही टक कमांक सीजी 21 जे 8200 से टकराते हुए मोड़ पर स्थित घर से जा टकराई। बताया जाता है कि हादसे के दौरान टक की गति बहुत तेज थी जो कि खतरनाक मोड में अनियत्रित हो गई। टक जब घर की दीवार से टकराई तो दीवार से टकराने के कारण टक चालक का पैर दीवार और टक के बीच फंस गया। घटना के बाद ग्रामीणो का जमावड़ा होने लगा। ग्रामीणो के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और चारामा तहसीलदार को दी गई। घटना की जानकारी के लगते ही चारामा पुलिस और नायाब तहसीलदार कृष्णा पाटले तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे और चालक को एक से बाहर निकालने की कवायद शुरू की। क्योक चालक तरफ का गेट दीवाल में बुरी तरह से घुस चका था इसलिए घर की दीवाल की लोडकर एफ के सामने के हिस्से को घटो की मश्क्कत से कटर से कट किया गया। और लगभग 10 बजे उसे बाहर निकाला गया। क्योकि चालक का पैर दीवाल और एक के बीच में फंसा हुआ था जो कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे तत्काल 108 से चारामा अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका ईलाज जारी है। चालक का नाम पुनारद साहू, पिता रमेश साहु 21 वर्ष निवासी ग्राम दरगहन तहसील पाटन जिला दुर्ग का रहने वाला है। वही दूसरी टक जो कि चारामा से पुरी की ओर जा रही थी उसे जब टक्कर मारते हुए टक दीवाल से जा टकराई इस घटना में दूसरे टक के तीनों टायर सहित डीजल बैंक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। वही इस मोड पर लगातार ऐसे हादसे, कई बार होते रही है। और इसके पूर्व भी दो बार टक इन्ही घरो से टकराकर घरों को क्षतिग्रस्त किया है। क्योंकि यह मोड़ ही खतरनाक है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार इस मार्ग पर मोड के दोनों ओर बेकर बनाने की माँग की गई लेकिन सम्बधित विभाग द्वारा इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया। इसलिग नाराज ग्रामीणों ने आज हादसे के बाद सड़क को बाधित करते हुए नायाब तहसीलदार से बेकर की माँग की। तीन दिन में ब्रेकर नहीं बनने पर चक्का जाम करने की बात कही। तहसीलदार ने तुरन्त कार्यवाही की बात कही।