अफसर बहु ने की अपने ससुर की हत्या , ऐसे दिया वारदात को अंजाम….. पढ़िए पूरी ख़बर

 

महाराष्ट्र के नागपुर में सरकारी नौकरी करने वाली बहु ने अपने ससुर की हत्या करा दी। इस हत्या को अंजाम देने के लिए बहु ने अपने ड्राइवर और एक निजी सहायक महिला को भी शामिल किया था । इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने लिए बहु ने 1.76 लाख रूपये का कार भी खरीदी। पूरा मामला नागपुर के मानेवाड़ा क्षेत्र हैं।

भाड़े के हत्यारे की मदद से की हत्या

आरोपी का नाम अर्चना है, जो नागपुर में पोस्टेड क्लास वन की अफसर है। आरोपी महिला ने अपने ससुर की दिन दिहाड़े हत्या करा दी। हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पहले 1.76 लाख की गाड़ी खरीदी। भाड़े के हत्यारे को भी हायर किया। हत्या पूरी तरह से एक्सीडेंट लगे इसके लिए पूरी तैयारी कि हुई थी। आरोपी बहु ने अपने ससुर की हत्या की साजिश एक नहीं बल्कि तीन बार कोशिश की है परन्तु वे सफल नहीं हो पायी थी।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

घटना नागपुर के मानेवाड़ा की है. जहां पुरुषोत्तम पुट्टेवार (82 वर्ष) सड़क किनारे से जा रहे थे, तभी पीछे से एक कार ने उन्हें जानबूझकर टक्कर मार दी. जब पुरुषोत्तम पुट्टेवार को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने भी आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. लेकिन परिवार वालों को और पुलिस को भी शक था की ये एक्सीडेंट नहीं हत्या है। पुलिस ने जांच में पाया की आरोपी बहु अर्चना ने किसी अन्य खाते में लाखो का ट्रांसफर किया था। जो की हत्यारे का खाता था।

Rajasthan crime news : बेदर्दी से काट दिया पत्नी को कुल्हाड़ी से, आइये जानें क्या है मामला

 

संपत्ति के लिए की हत्या

अर्चना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में टाउन प्लानिंग अफसर है. उसने इस वारदात के लिए अपने ड्राइवर और निजी सहायक महिला की मदद ली. इस पूरे मामले में पुलिस ने बहू सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अर्चना ने अपने ससुर की हत्या सिर्फ संपत्ति के लिए कर दी। क्योकि उसके ससुर करोड़ो की संपत्ति थे और वे संपत्ति अपनी बेटी को देना चाहते थे। बात को लेकर रोज घर में झगड़ा होता था। इसलिए अर्चना अपने अपने ससुर की हत्या की साजिश रची। और ससुर को रस्ते से हटा दिया। पुलिस द्वारा को आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU