Breaking : Asia Cup 2023- श्रीलंका ने बांग्लादेश को 9 साल बाद हराया

Sri Lanka beats Bangladesh after 9 years

श्रीलंका ने जीत के साथ किया आगाज
समरविक्रमा और असालंका की फिफ्टी, पथिराना ने झटके चार विकेट

 

कैंडी। डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 में जीत के साथ आगाज किया है। टीम ने ग्रुप-बी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। टीम ने वनडे एशिया कप में बांग्लादेश को 9 साल बाद हराया है। श्रीलंका को आखिरी जीत 2014 में मीरपुर के मैदान पर मिली थी।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को 165 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में श्रीलंका ने 39 ओवर में 5 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। चरिथ असालंका और सदीरा समरविक्रमा ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
165 रन के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर्स 15 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। 43 रन पर टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। यहां से सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका ने श्रीलंका की पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। समरविक्रमा ने 60 गेंद पर अपने 50 रन भी बना लिए।

शान्तो की फिफ्टी, बांग्लादेश 164 पर सिमटी

बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 42.4 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो ने 89 रन की पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। श्रीलंका की ओर से मथीश पथिराना ने चार विकेट लिए। महीश तीक्षणा को दो विकेट मिले।

शान्तो की तीसरी फिफ्टी

नजमुल हसन शान्तो ने 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। शान्तो ने 122 बॉल की पारी में 72.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 7 चौके जमाए।

शान्तो-ह्रदॉय ने बांग्लादेश को संभाला

36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद नजमुल हसन शान्तो और तौहीद ह्रदॉय ने बांग्लादेशी पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 बॉल पर 59 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को दासुन शनाका ने तोड़ा। उन्होंने तौहीन को एलबीडब्ल्यू किया।

पावरप्ले-बांग्लादेशी ओपनर्स पवेलियन लौटे

पावरप्ले में बांग्लादेश का खेल औसत रहा। टीम ने 10 ओवर के खेल में 34 रन बनाने में अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। डेब्यू मैच खेल रहे तंजीद हसन जीरो और मोहम्मद नईम 16 रन बनाकर आउट हुए। महीश तीक्षणा और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों के खिलाड़ी
श्रीलंका – दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम और तौहीद ह्रदॉय।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU