Nursing College Students : नर्सिंग कॉलेज, छात्रों को मिल रहा भविष्य संवारने का मौका
Nursing College Students : गरियाबंद। जिला मुख्यालय में संचालित शिवम नर्सिंग कॉलेज ट्रायबल क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रही है। नर्सिंग कॉलेज में छात्रों को नर्सिंग की पढ़ाई कर भविष्य संवारने का मौका मिल रहा हैं। साथ ही इससे अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगी। शासन से मान्यता प्राप्त शिवम नर्सिंग कॉलेज के लगातार बेहतर फॉर्मेंस के चलते छात्रों में नर्सिंग की ओर रुचि बढ़ी है। शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग जिला गरियाबंद में बी.एस.सी. नर्सिंग सत्र 2024-25 के लिए प्रदेश प्रारंभ हो गया है।
महाविद्यालय को छ.ग. शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय, भारतीय उपचर्या परिषद् नई दिल्ली, छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल रायपुर से मान्यता प्राप्त है। तथा पं. दिनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय रायपुर से संबंध्दता प्राप्त है। शिवम कॉलेज ऑफ नर्सिंग गरियाबंद कर प्रथम एवं सबसे पुरानी संस्था है जहां बच्चों को उच्च कोटि के गुणवत्ता की शिक्षा एवं क्लीनिकल प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय गरियाबंद तथा सामुदायिक स्वा. केन्द्र राजिम, जुरा, मैनपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोचवाय, पाण्डुका एवं केन्द्रीय मनोचिकित्सा अस्पताल, और रांची न्युरी मनोचिकित्सा विज्ञान संस्थान रांची में दी जाती है।
महाविद्यालय से लगभग 200 बच्चे अपनी शिक्षा पुरी कर शासकीय एवं निजी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहें है। सबसे पुरानी संस्था होने की वजह से शासन के उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिल रही है। महाविद्यालय को अतिशीघ्र अपनी स्वयं के भवन ग्राम कोदोबत्तर में स्थानांतरित की जाएगी जहां अन्य कई पाठ्यक्रम भी संचालित की जाएगी यह महाविद्यालय गरियाबंद जिले के छात्र/छात्राओं के लिए गर्व की बात है।
मरीजों के इलाज में नर्सिंग कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। वार्ड में भर्ती मरीजों की देखरेख और डाक्टर के निर्देश के अनुसार समय पर दवा देने की जिम्मेदारी नर्सिंग कर्मचारी ही संभालते हैं। लेकिन अस्पतालों में नर्सिंग कर्मचारियों की कमी एक बड़ी समस्या है। कोरोना के दौर में भी यह कमी महसूस की गई।
नर्सिंग सबसे अधिक मांग वाली पैरामेडिकल विशेषज्ञताओं में से एक है। भारत में शीर्ष पैरामेडिकल कॉलेज नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं. जिन्हें 12वीं कक्षा के बाद किया जा सकता है। 12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक, एएनएम और जीएनएम टॉप नर्सिंग कोर्स हैं।
शिवम नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर मीना ओझा ने बताया कि घायल और बीमार रोगियों की देखभाल के लिए शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक नर्सों की देश भर में अत्यधिक मांग है। नतीजतन, एक नर्स के रूप में आप कहीं भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा काम के सिलसिले में नर्सिंग को स्टूडेंट्स को देश के कोने-कोने में सफर करना पड़ सकता है।
BJP Ghumka Mandal Women Front : भाजपा घुमका मंडल महिला मोर्चा ने पुसिल जवानों को बांधी रक्षा सूत्र
Nursing College Students : नर्सों को काम करने के दौरान कई तरह के वेतन और भत्तों का भी लाभ दिया जाता है। साथ ही नर्सों की सैलरी भी ठीक-ठाक होती है। वहीं, नर्सिंग में सेवा देने वालों के लिए समय-समय पर केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभागों में भी नौकरी निकलती रहती है।