Nuh violence : नूंह हिंसा के बाद दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों को किया गया अलर्ट

Nuh violence :

Nuh violence नूंह हिंसा के बाद दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों को किया गया अलर्ट

 

Nuh violence नई दिल्‍ली. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने हरियाणा के नूंह हिंसा के बाद दिल्ली सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों को अलर्ट किया है. पुलिस को यह सुझाव दिया गया है कि वो धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दें. साथ ही सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुपों पर भी नजर रखें, जिनका इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए किया जा सकता है.

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को यह भी आशंका है कि हिंसा हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी फैल सकती है. एक अन्य चेतावनी संदेश में कहा गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के पास दंगा-रोधी उपकरण होने चाहिए. धार्मिक संस्‍थानों से अनुरोध किया गया है कि प्रार्थना के समय भाषण के माध्‍यम से लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जाए.

Nuh violence इन दंगों के दौरान कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई कई पुलिसकर्मी समेत बहुत से लोग घायल हो गए. जब पुलिस की एक टीम इलाके में जा रही थी तो उनके वाहन में भी आग लगा दी गई, जिसमें दो होम गार्ड की मौत हो गई.

हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की, पथराव किया और कारों में आग लगा दी गई. फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और नूंह और गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा के दौरान प्रमुख गौरक्षक मोनू मानेसर की संदिग्ध उपस्थिति को लेकर तनाव बढ़ गया. केंद्र सरकार स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उन्‍हें भी तुरंत बुलाया जा सकता है.

इसी तर्ज पर यूपी पुलिस को भी हरियाणा से सटे हुए इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से यूपी के तीन जिलों के संबंध में स्‍पष्‍ट इनपुट दिया गया है.

Surguja Crime  राहगीरों से नगद एवं मोबाइल लूटपाट के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता

दिल्‍ली पुलिस के आला अधिकारियों को अपने जिले में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है. यह सलाह दी गई है कि छोटी से छोटी सांप्रदायिक घटना को गंभीरता से लिया जाए. स्‍वयं वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर जाकर चीजों का जायजा लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU