Nomination to Rajya Sabha टुकड़ों टुकड़ों में राज्यसभा में मनोनयन

Nomination to Rajya Sabha

Nomination to Rajya Sabha टुकड़ों टुकड़ों में राज्यसभा में मनोनयन

Nomination to Rajya Sabha राज्यसभा में मनोनीत श्रेणी की कई सीटें अब भी खाली हैं। लेकिन एक बार हर सीट के लिए सदस्यों को मनोनीत करने की बजाय केंद्र सरकार टुकड़ों टुकड़ों में नाम की सिफारिश भेज रही है और मनोनयन कर रही है। राज्यसभा में कुल 12 सदस्य मनोनीत होते हैं। अभी नौ सदस्य हैं।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Nomination to Rajya Sabha दसवें सदस्य के रूप में जम्मू कश्मीर के गुलाम अली खटाना का मनोनयन हुआ है, जिनकी शपथ बाकी है। उनसे पहले तीन सीटें खाली थीं तो ऐसा लग रहा था कि तीन सदस्यों का मनोनयन एक साथ हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खटाना का मनोनयन अकेले हुआ है। उससे पहले चार लोगों को मनोनीत किया गया था।

Nomination to Rajya Sabha पिछले दिनों केंद्र सरकार ने दक्षिण भारत के चार राज्यों से चार लोगों को उच्च सदन में मनोनीत किया। केरल से पीटी उषा, कर्नाटक से डॉ. वीरेंद्र हेगड़े, तेलंगाना से विजयेंद्र प्रसाद और तमिलनाडु से इलैयाराजा को उच्च सदन में भेजा गया।

खटाना सहित पांच नए सदस्यों के अलावा जो पांच सदस्य हैं, उनमें से एक पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा चार भाजपा से जुड़ गए हैं।

Crime News : 24 घण्टे के भीतर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

इन चार लोगों के नाम हैं- राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह, महेश जेठमलानी और राम शकल। अब बची हुई दो सीटों पर कई लोगों की नजर है। लंबे समय के बाद पहली बार है, जब कोई पत्रकार मनोनीत श्रेणी के सदस्यों में नहीं है। स्वपन दासगुप्ता कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। हिंदी फिल्म उद्योग से भी कोई सदस्य मनोनीत श्रेणी में नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बची हुई दो सीटों पर एक बार में मनोनयन होता है या दो बार में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU