NMDC Kinderdul विनय कुमार ने एनएमडीसी तकनीकि निदेशक का पदभार  ग्रहण किया

NMDC Kinderdul

 दुर्जन सिंह 

NMDC Kinderdul विनय कुमार के नेतृत्व में किंरदुल को आईबीएम द्वारा खानो के लिए 5 स्टार रेटिंग

NMDC Kinderdul बचेली/किंरदुल-  एनएमडीसी किंरदुल परियेाजना के प्रमुख विनय कुमार ने 19 मई को कंपनी के तकनीकी निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। आईआईटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से माइनिंग इंजीनिंयरिंग में बीटेक के पश्चात वर्ष 1992 में अधिशासी प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवा एनएमडीसी में प्रारंभ की थी।
खनन, प्रशिक्षण सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में 30 वर्षो की निरंतर सेवा के साथ जून 2021 में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए। अगस्त 2022 में किंरदुल परियोजना का प्रभार सौपा गया। उत्पादन प्रबंधक के रूप में किंरदुल काम्पलेक्स परियोजना ने उत्पादन एवं प्रेषण में उल्लेखनीय वृद्वि हासिल की और स्थापना से बाद से सभी कीर्तिमानो को छूते हुए परियोजना को उतरोत्तर विकास पथ पर अग्रसर किया।
इसके अलावा उन्होने रैपिड वैगन लोडिंग सिस्टम, स्क्रीनिंग प्लांट थ्री और केके लाईन के दोहरीकरण जैसी चल रही परियोजनाओ का कार्य भी अपनी निगरानी में रखा। विनय कुमार ने कर्नाटक में एनएमडीसी की कुमारस्वामी माइंस (7 एमटीपीए पूर्ण मशीनीकृत खदान) के निर्माण और कमीशन में भी महत्वपूर्ण भूूमिका निभाई है।
उन्होने खान विकास और परियेाजना निष्पादन में महत्वपूर्ण मुद्दो को हल करने के लिए भी जाने जाते है। उनके नेतृत्व में किंरदुल परियेाजना को आईबीएम द्वारा खानो के लिए 5 स्टार रेटिंग और सुरक्षा, पर्यावरण, सीएसआर और हेल्थ आदि के क्षेत्रो में प्रतिष्ठित संगठनो से विभिन्न पुरूस्कार प्राप्त हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU