NMDC ITI : एनएमडीसी आईटीआई भांसी के 12 छात्रों का कैंपस में चयन

NMDC ITI :

दुर्जन सिंह

NMDC ITI : एनएमडीसी आईटीआई भांसी के 12 छात्रों का कैंपस में चयन

NMDC ITI :  बचेली- एनएमडीसी आईटीआई, भांसी में 09 सितम्बर 2023 को ” वायरमेश प्राइवेट लिमिटेड (बीडब्ल्यूएम), कोयम्बटूर , तमिलनाडु” के द्वारा ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया l

इस कैंपस में बनारसवाला वायरमेश प्राइवेट लिमिटेड,कोयम्बटूर , तमिलनाडु से श्री मुकेश सिंह ,मैनेजर (एच आर ) शामिल हुए जिन्होंने कंपनी के बारे में तथा उसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया l

NMDC ITI : इस कैंपस ड्राइव में साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर कुल 12 छात्रों का चयन कंपनी के द्वारा किया गया l

इन छात्रों को कंपनी शुरुआत में एक वर्ष के प्रशिक्षण अवधि के दौरान 18,500 रूपए मासिक प्रदान करेगी, साथ ही पीएफ, मेडिकल आदि सुविधाएं भी मुहैया कराएगी l एक वर्ष की सफल ट्रेनिंग के उपरान्त इन उमीदवारो को कंपनी पे रोल पर नियमित कर्मचारी के रूप में रखा जायेगा एवं अन्य भत्ते भी प्रदान किये जायेंगे l

कार्यक्रम में श्री धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक कार्मिक, एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स ने सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को सफल होने की शुभकामनायें दी l

Blood donation camp in Bacheli : परियोजना अस्पताल, बचेली में रक्तदान शिविर का आयोजन

NMDC ITI : एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक श्री बी. वेंकटेश्वरलु के द्वारा सभी चयनित छात्रों को बधाई दी गई, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि भविष्य में संस्था में और भी इस तरह के आयोजन कराये जायेंगे ताकि संस्था में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा नए अवसर उपलब्ध हों l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU