NMDC Bacheli Project एनएमडीसी बचेली में स्वच्छता पखवाड़ा का शुरूआत

NMDC Bacheli Project

दुर्जन सिंह

NMDC Bacheli Project कार्यालय परिसर में झाडू लगाकर की सफाई, स्वच्छता की ली शपथ

 

 

 

NMDC Bacheli Project बचेली–  एनएमडीसी बचेली परियोजना में 16 मार्च, शनिवार से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत हुई। प्रशासनिक भवन के प्रांगण में परियेाजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु ने उपस्थित सभी अधिकारियो व कर्मचारियेा को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी ने प्रशासनिक भवन कार्यालय के परिसर में झाडू़ लगाकर सफाई की गई। 31 मार्च तक चलने वाल इस पखवाड़ा में तिथिवार स्वच्छता कार्यक्रम होगे। सफाई कार्यक्रम के अलावा कर्मचारियो व स्कूली बच्चो के लिए प्रतियेागिताएॅ भी आयेाजित होगी। परियोजना प्रमुख समेत सभी ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने व इसके लिए समय देने की बात की।

lok sabha election 2024 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश, जिले में धारा-144 लागू

NMDC Bacheli Project इस दौरान उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, वित्त महाप्रबंधक अजय द्विवेदी, सामाग्री उपमहाप्रबंधक श्रीधर रेड्डी, कार्मिक उपमहाप्रबंधक सौरभ कुमार मिश्रा, सिविल सहायक महाप्रबंधक सुशील पांडे, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, तिरूपति राव, वित्त वरिष्ठ प्रबंधक के भानुप्रसाद, श्रमिक संगठन से आशीष यादव, देवाशीष पाॅल, जागेश्वर प्रसाद व अन्य अधिकारी, कर्मचारी की मौजूदगी रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU