NMDC : उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा विश्व पर्यावरण दिवस समारोह

NMDC :

दुर्जन सिंह

NMDC एन.एम.डी.सी., बचेली कॉम्प्लेक्स में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में साईकिल रैली

NMDC बचेली ! एन.एम.डी.सी. बचेली कॉम्प्लेक्स 03 जून 2023 शनिवार सीआईएसएफ चेक पोस्ट में को विश्व पर्यावरण दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा हैं।

Odisha train accident : बालासोर ट्रेन हादसे में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर शीर्ष न्यायालय में जनहित याचिका दायर

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की ओर से इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम “प्लास्टिक प्रदुषण का समाधान” घोषित किया गया हैं। उक्त थीम “मिशन लाईफ” पर केन्द्रीत थी। परियोजना के पर्यावरण विभाग द्वारा इसी थीम का प्रचार-प्रसार के लिये 03 जून 2023 को एनएमडीसी कर्मचारियों के लिये साईकिल रैली का अयोजन किया गया।

परियोजना के प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु, मुख्य महाप्रबंधक ने हरि झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में एनएमडीसी., बचेली परियोजना के वरिष्ठ संजय बासु, महाप्रबंधक (उत्पादन), सी.वी. सुब्रहमण्यम, महाप्रबंधक (खनन) / खान प्रबंधक, धर्मेन्द्र आचार्या, उप महाप्रबंधक (कार्मिक),  एम.एम. अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (नागरिक), श्री एस.एन. सिंह, उप महाप्रबंधक (खनन)/पर्यावरण, एसकेएमएस कार्यकारणीय अध्यक्ष रवि मिश्रा, अंशुमान त्रिपाठी (पर्यावरण) एवं एम. मल्लिक कुरैशी, सहायक महाप्रबंधक (खनन)/पर्या. उपस्थित थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU