Nexus of Good : दंतेवाड़ा जिले को ‘‘नेक्सस ऑफ गुड‘‘ पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Nexus of Good :

Nexus of Good  : दंतेवाड़ा जिले को ‘‘नेक्सस ऑफ गुड‘‘ पुरस्कार से किया गया सम्मानित

 

Nexus of Good :  दंतेवाड़ा । जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अभिनव पहल ‘निदान शिविर’ को प्रतिष्ठित ‘‘नेक्सस ऑफ गुड‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कलेक्टर विनीत नंदनवार के नेतृत्व में, दंतेवाड़ा में अगस्त 2022 से ‘प्रोएक्टिव गवर्नेंस’ के लिए निदान शिविर का संचालन शुरू हुआ। इसका उद्देश्य गांवों में राजस्व विवाद समाधान और स्कूल के छात्रों को उनकी जाति प्रमाणपत्र प्रदान करना था।

Dantewada latest news :  स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति दिलाया गया शपथ 

Nexus of Good :  इस पहल के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंत तक 50 गांव राजस्व-विवाद मुक्त श्रेणी में आए और 22,000 से अधिक छात्रों को जाति प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। इसके तहत 30 सितंबर को दिल्ली के एफ.आई.सी.सी.आई ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रशासन की ओर से श्री भुवन जोशी (पब्लिक पालिसी इन एक्शन फेलो) द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया। इस क्रम में आज जिला कलेक्ट्रेट में भुवन जोशी द्वारा पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विनीत नंदनवार को सौंपा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU