New station in charge : नए थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही गुंडागर्दी शराब जैसे अपराध पर लगा अंकुश

New station in charge :

New station in charge  नए थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही गुंडागर्दी शराब जैसे अपराध पर लगा अंकुश

New station in charge  दल्ली राजहरा -:राजहरा थाने के नए प्रभारी मुकेश सिंह के पदभार ग्रहण करने के साथ ही गुंडागर्दी शराब जैसे अपराध पर रोकथाम लगाने के प्रयास शुरू हो गए हैं शराब की अवैध बिक्री और तस्करी करने वालों की धरपकड़ होने लगी है इसी तरह नगर में शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अपराधियों गुंडों पर अंकुश लगाया जा सके!

New station in charge  गौरतलब है कि नगर में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी की बढ़ती शिकायत के चलते नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश और मार्गदर्शन के अनुसार राजहरा थाना के बड़े अधिकारी और जवान लगातार धरपकड़ अभियान के जरिए सक्रिय रहते हैं वही नए टीआई मुकेश सिंह के आने के बाद इस कार्य में और तेजी आनी शुरू हो गई है क्योंकि नगर के सभी वार्डों की गली बस्तियों में देसी भट्टी से शराब लाकर ब्लैक बेचने की शिकायत मिल रही थी !

 

Election announcement committee : रायपुर कार्यलय में चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की बैठक संपन्न तरुणा साबे हुई शामिल

शराब की अवैध बिक्री से जगह-जगह शराब के अड्डे बन गए थे वही खुलेआम शराब बिक्री से स्थानी माहौल खराब हो रहा था इसको देखते हुए मुकेश सिंह ने शराब की अवैध बिक्री को रोकने के प्रयास तेज कर दिए हैं इसी तरह बेवजह हथियार लेकर घूमने वालों रात्रि में सड़कों में बेवजह आवारा घूमने वाले के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है जिसके वजह से नगर में अपराध हिंसा को बढ़ावा मिलता था नगर में बढ़ती चोरियों को लेकर भी चोरी रोकने के आवश्यक निर्देश देने शुरू कर दिए हैं। नगर में चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU