new reservation bill नया आरक्षण विधेयक विधानसभा में पास होने से आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न

new reservation bill

new reservation bill नया आरक्षण विधेयक विधानसभा में पास होने से आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न

new reservation bill चारामा – प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस की सरकार के द्वारा 02 दिसम्बर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आदिवासी समाज के लिए 32 प्रतिशत, ओबीसी समाज के लिए 27 प्रतिशत्, अनुसुचित जाति वर्ग के लिए 13 और अपर क्लास वर्ग के लिए 04 प्रतिशत का आरक्षण लागू करने का विधेयक पास किया । जिसे राज्य पाल के लिए भेजा गया ।

new reservation bill विधेयक विधानसभा में पास होते ही शुक्रवार की देर शाम से लेकर देर रात तक नगर सहित आसपास के गाँव नगर के हर वार्डो मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई. एक दुसरे को मिठाई बांटकर एक दुसरे को बधाई दी गई। वही पिछडा वर्ग समाज चारामा के द्वारा भी कांग्रेस सरकार के पहल और पिछडा वर्ग को 27 प्रतिशत् आरक्षण दिये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शनिवार को नगर के बस स्टैण्ड स्थित भारत माता चौक मे जमकर आतिशबाजी की, जमकर मिठाईया बाटी और भुपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

new reservation bill पिछडा वर्ग समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहु, उपाध्यक्ष नरोत्तम वैष्णव, धन्नुराम साहु, नरेन्द्र साहु, जितेन्द्र साहु उपाध्यक्ष, ने कहॉ कि छग सरकार के इस फैसले का पिछडा वर्ग स्वागत करते हुए आभार व्यक्त करता है। उन्होने कहॉ कि पिछडा वर्ग को उम्मीद है कि भुपेश सरकार सभी वर्गों के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रही है और आने वाले दिनो मे पिछडा वर्ग की कई पुरानी माँग और समस्याओं का भी निराकरण करेगी। इस दौरान बाबुलाल सिन्हा, राजेश वैष्णव, जसंवत साहु पुनीत कोसरिया, तुलसी साहु, शेखर सिन्हा, ईश्वर वैष्णव, भावना वैष्णव, आनंद यादव, रवि सिन्हा, पुनाराम सिन्हा, धीरज साहु, तेजेन्द्र साहु, यादराम सोनवानी, किशोर साहु कैलाश साहु, शंकर निर्मलकर पुरुषोत्तम यादव, भीखुराम यादव, कुशाल सिन्हा, मोहन सिन्हा, मुकेश यादव, हुमन साहु सहित बडी संख्या मे वर्ग के सभी के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU