New education policy : नई शिक्षा नीति के तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सघन और व्यापक पौधारोपण

New education policy :

New education policy नई शिक्षा नीति के तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सघन और व्यापक पौधारोपण

New education policy नारायणपुर !  केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2023 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य विश्वानंद चंद्रा जी निर्देशानुसार विद्यालय में सघन और व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

यह कार्यक्रम स्पष्ट करता है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 स्कूल पाठ्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता के उचित एकीकरण पर जोर देती है। नई शिक्षा नीति पर्यावरण शिक्षा के पाठ्यक्रम द्वारा जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता जैविक विविधता का संरक्षण, जैविक संसाधनों और जैव विविधता का प्रबंधन, वन और वन्य जीवन संरक्षण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों को शामिल करती है।

नई शिक्षा नीति के इन्हीं महत्वकांक्षी लक्ष्य की पूर्ति हेतु विद्यालय में व्यापक और सघन पौधारोपण का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

 Sonhat by BJYM : विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए भाजयुमो ने सोनहत विखं में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इस कार्यक्रम द्वारा यह संदेश भी जन सामान्य में प्रेषित करना है कि पौधारोपण आज की आवश्यकता और बेहतर भविष्य के लिए बेहद आवश्यक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इच्छुक अभिभावक, विभिन्न विभागों व कार्यालयों के अधिकारी और जन सामान्य अपना योगदान दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU