Netherlands news update : नीदरलैंड के फुटबॉलर प्रॉम्स को 18 माह की सजा

Netherlands news update :

Netherlands news update नीदरलैंड के फुटबॉलर प्रॉम्स को 18 माह की सजा

Netherlands news update एम्सटर्डम !   नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम की एक अदालत ने देश के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व सदस्य क्विंसी प्रॉम्स को एक पारिवारिक समारोह के दौरान अपने चचेरे भाई के पैर में चाकू मारने के आरोप में सोमवार को 18 महीने कैद की सजा सुनाई।


डच प्रसारक एनओएस के अनुसार, प्रॉम्स फिलहाल स्पार्टक मॉस्को की ओर से खेलते हैं और रूस में रहते हैं और उन्हें इस हमले का दोषी करार दिया गया। 31 वर्षीय फुटबॉलर इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। नीदरलैंड और रूस के बीच अबतक कोई प्रत्यर्पण समझौता नहीं हुआ है।

Chhattisgarh news update : छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता और साहित्य का उद्गम स्थल है पेण्ड्रा : CM भूपेश


उन दोनों के बीच कथित रूप से 2020 की गर्मियों में चोरी हुए गले का हार को लेकर मौखिक लड़ाई हुई जिस दौरान चाकूबाजी की यह घटना हुई थी। जब यह घटना हुई तक प्रॉम्स डच फुटबॉल क्लब अजाक्स के लिए खेलते थे और 2021 में स्पार्टक मॉस्को के लिए खेलने लगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU