NCP leader Ramavatar Jaggi murder case जग्गी हत्याकांड के शूटर समेत दो लोगों जिला कोर्ट में किया सरेंडर

NCP leader Ramavatar Jaggi murder case

NCP leader Ramavatar Jaggi murder case   ढेबर सहित पांच दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत

 

NCP leader Ramavatar Jaggi murder case रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित एनसीपी नेता रामावतार जग्गी मर्डर केस के दो दोषियों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले में शूटर चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर शामिल है। दोनों दोषियों ने रायपुर में विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में आत्मसर्मपण किया। इधर, इसी मामले के पांच दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए सरेंडर के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है।

सभी आरोपियों को आज ही रायपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण करना था। इनमें से 2 दोषियों ने सोमवार को रायपुर में विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इनमें शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौड़ शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट से जिन आरोपियों को राहत मिली है, उनमें आरसी त्रिवेदी, वीके पाण्डेय, अमरीक सिंह गिल, याहया ढेबर और सूर्यकांत तिवारी शामिल हैं।

जबकि इस मामले के अन्य आरोपियों को 15 अप्रैल ही कोर्ट में सरेंडर करना होगा। बता दें कि एनसीपी नेता रामावतार जग्गी की 4 जून साल 2003 को रायपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रदेश के पहले राजनीतिक हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी, 3 पुलिस अधिकारी सहित 31 लोगों को आरोपी बनाया था। इस मामले में दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए थे। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अमित जोगी को बरी कर दिया था। शेष 27 आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

 

Bhanupratappur गौ माता में तैतीस कोटि देवी देवताओं का वास : पंडित अविनाश

छत्तीसगढ़ अलग प्रदेश बना, तब विधानसभा में कांग्रेस बहुमत में थी। कांग्रेस की ओर से सीएम पद की रेस में विद्याचरण शुक्ल का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन आलाकमान ने अचानक अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बना दिया। इस वजह से पहले से नाराज चल रहे विद्याचरण शुक्ल पार्टी में अपनी अनदेखी से और ज्यादा नाराज हो गए। नवंबर 2003 में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर NCP जॉइन कर ली। विद्याचरण शुक्ल ने रामअवतार जग्गी को NCP कोषाध्यक्ष बना दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU