Naxalite encounter : नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए चारामा के लाल हेमंतदास मानिकपुरी की तृतीय पुण्यतिथि का किया गया आयोजन

Naxalite encounter :

naxalite encounter संध्या बेला पर मोमबत्ती जलाकर शहीद हेमंत को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

naxalite encounter चारामा ! सुकमा जिला के मिनपा गांव में 21 मार्च 2020 को नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए नगर चारामा के लाल हेमंतदास मानिकपुरी पिता सुख दास मानिकपुरी की तृतीय पुण्यतिथि का कार्यक्रम 21 मार्च को नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मैं शहीद के परिजनों सहित पुलिस विभाग के जिला अधिकारी एस डी ओ पी मोहसिन खान,थाना प्रभारी नितिन तिवारी सहित चारामा थाने में पदस्थ सभी उप निरीक्षक,प्रधान आरक्षक,आरक्षक, पूर्व सैनिक परिषद बालोद जगमोहन साहू,मित्रगण एवं नगरवासी उपस्थित होकर उनके छायाचित्र की पूजा अर्चना एवं मल्यापर्ण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद हेमंत दास के पिता एवं माता को पुलिस विभाग की और से साल और श्रीफल भेंट कर उनके महान सपूत को याद किया।

naxalite encounter इससे पर उनके पिता शुभ दास मानिकपुरी में हेमंत का जीवन परिचय ,पुलिस मैं जाने के लिए उसके मेहनत और उसके समर्पण को सबके बीच में रखा,वही उनके शहीद होने के बाद से लगातार परिजनों और मित्रगणों के द्वारा हेमंत दास की नगर में प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की जा रही है, जो की बार बार पुलिस अधीक्षक के आश्वाशन के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है, उस मांग को एक बार फिर से पुलिस अधिकारी के समक्ष रखा गया।इस अवसर पर एस डी ओ पी मोहसिन खान ने ऐसे धन्य मां पिता को ऐसे समर्पित पुत्र को।जन्म देने के लिए प्रणाम करते हुए उनकी मांग उच्च अधिकारियों तक रखने की बात कही। थाना प्रभारी नितिन तिवारी के द्वारा भी अपना उद्बोधन रखा गया। संबोधन के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।जो की देर शाम तक चलता रहा।वही संध्या बेला पर मोमबत्ती जलाकर शहीद हेमंत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,जिसमे नगर एवं ग्रामवासी और मित्रगण उपस्थित रहें।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU