Naxalite encounter  : सुरक्षा बलों के जवानों ने 1 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर को किया ढेर

Naxalite encounter  :

Naxalite encounter  : सुरक्षा बलों के जवानों ने 1 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर को किया ढेर

 

Naxalite encounter  बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने 1 लाख की ईनामी नक्सली कमांडर को ढेर कर दिया।

Naxalite encounter मृतका की शिनाख्त जनमिलीशिया कमांडर तोया पोटाम के रूप में हुई। इस पर सरकार ने 1 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था।

सर्चिंग के दौरान मौके से हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुईं।

दरअसल डीआरजी दंतेवाड़ा,डीआरजी बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 85 की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए जंगल की ओर रवाना हुईं।

इनके पास इनपुट था कि पुसनार के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों के साथ मौजूद है।

दोपहर के वक्त जैसे ही टीम पुसनार के जंगल में पहुंची, पहले से घात लगाए नक्सलियों ने अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद हुई फॉयरिंग में कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया जा रहा है।

कुछ ही देर में नक्सलियों के पैर उखड़ गए। वे जंगलों की ओट लेकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। सर्चिंग के दौरान वहां से एक महिला नक्सली कमांडर की लाश बरामद हुई।

इसके साथ ही साथ वहां से ढेर सारा विस्फोटक और असलहे भी बरामद हुए। सुरक्षाबलों का दावा है कि 4 नक्सलियों को भी गोली लगी है।

Ministry of Defence : साढे तीन किलोमीटर नीचे समुद्र की गहराइयों में मिला आठ वर्ष पहले दुर्घटनाग्रस्त ए एन- 32 विमान का मलबा

दरअसल मारे गए माओवादी पर आरोप है कि उसने एक ही परिवार में पिता के बाद मां – बेटी का अपहरण कर हत्या उपरांत शव को नदी में बहा दिया था। उस पर चार स्थायी वारंट भी लंबित बताया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU