Naveen Shakti District : नवीन शक्ति जिला में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य की 3 दिवसीय वार्षिक कार्य योजना बैठक का शुभारंभ

Naveen Shakti District

Naveen Shakti District : नवीन शक्ति जिला में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य की 3 दिवसीय वार्षिक कार्य योजना बैठक का शुभारंभ

Naveen Shakti District : भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं ग्राम भारती योजना के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सचिव आचार्य राजेंद्र जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलन कर, एवं मातृ वंदना सरस्वती वंदना के साथ वेद मंत्र उच्चारण सहित बैठक की शुरुआत हुई l

Naveen Shakti District
Naveen Shakti District

https://jandharaasian.com/compound-interest-on-property-tax-is-over/

Naveen Shakti District : बैठक के प्रथम सत्र में ही आचार्य राजेंद्र जी महाराज द्वारा
कुटुंब प्रबोधन , सामाजिक समरसता , पर्यावरण संरक्षण , ऊर्जा एवं जल संरक्षण , आधारभूत विषय एवं ग्राम भारती योजना के 6 आयाम पर विस्तार से विषय संपादन किया गया l

आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने सभी प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य को संबोधन करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति समाज अथवा राष्ट्र की पहचान अपनी मान बिंदुओं एवं अवधारणाओं के कारण ही होता है l

New Education Policy : नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में वृहद और सघन पौधारोपण

और किसी भी संगठन अथवा समाज के कार्यों का उल्लेख उसके निष्ठावान कार्यकर्ताओं के कारण ही होता है l

संगठन में कार्य की प्राथमिकता पहले होती है , कर्ता का नाम बाद में आता है , किसी भी संगठन के उद्देश्य की सफलता में प्रश्नचिन्ह वही खड़ा होता है जहां कर्ता सामने दिखते हैं पर कार्य और उसका परिणाम नहीं दिखता l

सरस्वती ग्राम शिक्षा विकास समिति की अवधारणा प्रारंभ से ही रही है कि शिक्षा के साथ संस्कारवान विद्यार्थी और समाज तथा राष्ट्र के लिए आदर्श नागरिक तैयार करना , इसी उद्देश्य को लेकर नगरों से ग्रामों की ओर ग्राम भारतीय योजना के प्रयास निरंतर चलते रहेंगे l

त्रि दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत सभी प्रधानाचार्य और प्राचार्य को विद्यालय की गतिविधियों , अध्ययन अध्यापन और नई शिक्षा नीति के तहत अलग-अलग कालखंड में विशिष्ट जानकारी प्रदान की जाएगी और साथ ही मुक्त चिंतन में सभी के सुझाव एवं विचार मार्गदर्शक ओं के बीच रखे जाएंगे l
इस अवसर पर जिला सचिव देव प्रसाद तिवारी , उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चंद्रा , कोषाध्यक्ष विद्याधर शुक्ला , सदस्य विनोद कुमार यादव , आयोजक विद्यालय के व्यवस्थापक कश्यप जी एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे l

बैठक का संचालन जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने किया , एवं आभार प्रधानाचार्य मोतीलाल कश्यप ने किया l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU