National Youth Women’s Boxing Championship में यूपी की टीम का धमाकेदार आगाज

National Youth Women's Boxing Championship

National Youth Women’s Boxing Championship बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी खिलाड़ियों को कर दिया चित्त

National Youth Women’s Boxing Championship झांसी  !   मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार से शुरू हुई राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खेले गये पांच में से चार मैचों में विजय हासिल की।

उत्तर प्रदेश की टीम की चार यूथ बॉक्सरों ने पहले ही दिन अपने अपने भारवर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी खिलाड़ियों को चित्त कर दिया। बॉक्सिंगकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले ही दिन झंडे गाड़ने वालों में यूपी की टीम में शामिल झांसी, मेरठ, बनारस और सहारनपुर की खिलाड़ी आगे रहीं।

झांसी की श्रद्धा अहिरवार ने 63किग्रा भारवर्ग में झारखंड की संस्कृति कुमारी को अपने जोरदार पंचों से छकाया तो मेरठ की चंचल चौधरी ने 50 किग्रा भारवर्ग में असम की दीपांजलि को खेल के हर वर्ग में मात देते हुए जीत हासिल की।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बनारस की बेटी हर्षिका राणा ने 66 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु की वी अनुसुइया को अपने जानदार मुक्कों से हैरान कर जीत हासिल की। इसके बाद शालिनी गुप्ता ने 52किग्रा वर्ग में तमिलनाडु की एम कीर्थिका को मात दी।

Reliance Foundation : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित किया गया 3400 वंचित बच्चों के लिए स्पेशल शो

इस तरह उत्तर प्रदेश की टीम की चार यूथ बॉक्सरों ने प्रतियोगिता के पहले ही दिन पहले चरण के मैचों में जीत हासिल कर दूसरे चरण में प्रवेश किया। पहले ही दिन की जीत के बाद उत्साहित खिलाड़ियों ने कल अगले दौर में नये जोश के साथ उतरने का जज़बा दिखाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU