National unity day राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित किया गया एकता दौड़, निकाली गई साइकिल रैली

National unity day

National unity day राष्ट्रीय एकता दिवस

National unity day धमतरी ! सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर आज धमतरी शहर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं जिले के विभिन्न ग्रामों में भी एकता दौड़ सहित सायकिल रैली निकाली गई। सिटी कोतवाली स्थित गांधी चौक में विधायक धमतरी रंजना साहू और अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।

National unity day  इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने स्वयं को समर्पित करने और देशवासियांे के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करने की शपथ ली गई। शपथ में यह भी कहा गया कि यह शपथ देश की एकता की भावना से ले रहे हैं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। साथ ही अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया।

National unity day  शपथ ग्रहण के बाद विधायक धमतरी और अपर कलेक्टर ने एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुबह सात बजे शुरू हुई यह दौड़ स्थानीय सिटी कोतवाली स्थित गांधी चौक से शुरू होकर गोलबाजार, घड़ी चौक, भगवती लॉज, देवश्री टॉकीज रोड, शिव चौक, सेंचुरी गार्डन से होते हुए पुनः गांधी चौक में समाप्त हुई। इसमें धमतरी शहर के 15 स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों सहित 450 लोगों ने हिस्सा लिया।

National unity day  इनमें गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी, सेना के प्रशिक्षु जवान शामिल हैं। वहीं बिरेतरा, चर्रा, नवागांव धौ., पांवद्वार सहित विभिन्न ग्रामों में आयोजित सायकिल रैली, एकता दौड़ और शपथ में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU