National Tobacco Control Program डभरा जिला सक्ती को तम्बाकू मुक्त करने का प्रयास एवं किया गया जुर्माना

National Tobacco Control Program

National Tobacco Control Program डभरा जिला सक्ती को तम्बाकू मुक्त करने का प्रयास एवं किया गया जुर्माना

 

National Tobacco Control Program सक्ती !  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिलाधीश  नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एवं डॉक्टर सूरज सिंह राठौर(मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सक्ती पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोटपा 2003 के नियमो के पालन हेतु ब्लाक डभरा के थाना व बस स्टैंड के आस पास क्षेत्रों स्थित पान दुकानों/ठेलो आदि में धारा 4 व 6 के तहत कुल 8 चालान काटे गए व तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया समझाईस दी गई व पोस्टर भी प्रदाय किया गया।

Collector and District Election Officer उड़नदस्ता दल तथा स्थैतिक निगरानी दल की बैठक सह प्रशिक्षण

National Tobacco Control Program  दल का प्रतिनिधित्व डॉ प्रिया एक्का (जिला नोडल अधिकारी NTCP) व , श्री हितेंद्र बोंमबाङे (औषधि निरीक्षक) के द्वारा किया गया दल के सदस्य के रूप में पुलिस विभाग के श्री एम.के. सुल्तान व श्रीमती मालती बघेल आरक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री दीपक कुमार पटेल दंत सहायक सदस्य शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU