Collector and District Election Officer उड़नदस्ता दल तथा स्थैतिक निगरानी दल की बैठक सह प्रशिक्षण

Collector and District Election Officer

Collector and District Election Officer सख्ती, सतर्कता, सावधानी और शालीनता से कार्य करने के दिये निर्देश

 

Collector and District Election Officer मनेन्द्रगढ़ ! कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार तथा व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी विजयेन्द्र सारथी की उपस्थिति में आज सभा कक्ष में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल की बैटक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने बैठक में व्यय अनुवीक्षण दल के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया निर्वाचन कार्य की दृष्टि से अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे खर्च की जानकारी एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए आप लोगों की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र कोरबा हेतु उड़नदस्ता दल (एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया गया है। जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी सभी दल सक्रिय हो जायेंगे। सभी दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सावधानी, सख्ती, सतर्कता और शालीनता से कार्य करने के निर्देश दिये गये।

Election Commission of India आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Collector and District Election Officer  सभी चेक पोस्टों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के साथ ही अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे वैध एवं अवैध खर्चों की सघन जांच और निगरानी करेंगे। कलेक्टर ने जप्ती के दौरान जप्ती प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशीलता एरिया में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU