National Taekwondo Championship : राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण पर लगेगा दांव

National Taekwondo Championship :

National Taekwondo Championship : राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण पर लगेगा दांव

 

National Taekwondo Championship लखनऊ !   उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच अगस्त से शुरू होने वाली 14वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 16 राज्यों के खिलाड़ी 80 स्वर्ण पदकों के लिये जोर आजमाइश करेंगे।


गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली दो दिवसीय चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में खेली जायेगी। एसोसियेशन के सचिव जावेद खान ने बताया कि चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 160 कांस्य पदकों के लिए मुकाबला होगा। चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश, गत विजेजा उत्तराखंड के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, मेघालय, हरियाणा , दिल्ली, बिहार, आंध्र प्रदेश , तेलंगाना, जम्मू कश्मीर ,तमिलनाडु, राजस्थान की टीमें भाग लेंगी।


चैंपियनशिप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर आयु वर्ग में महिला व पुरुष के सभी भार वर्गों में होगी तथा इस दौरान क्योरगी व पूमसे दोनो के मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे।


इससे पहले 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप देहरादून (उत्तराखंड) में गत तीन से चार दिसंबर, 2022 तक हुई थी। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने विजेता ट्राफी जीती थी जबकि उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता रही थी। चैंपियनशिप के माध्यम से देहरादून (उत्तराखंड) में प्रस्तावित आगामी 7वीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।

World police fire game : शर्मा ने लगाई डब्ल्यूपीएफजी में स्वर्ण की हैट्रिक


चैंपियनशिप में क्योरगी में सीनियर पुरुष व महिला के आठ-आठ भार वर्ग, जूनियर बालक व बालिका के 10-10 भार वर्ग, कैडेट बालक व बालिका के 10-10 भार वर्ग और सब जूनियर बालक व बालिका के 12-12 भार वर्गो में होगी। इसके अलावा पूमसे में आठ आयु वर्गो में प्रतिस्पर्धा होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU