National Ramayana Festival : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव मार्च पास्ट में दिखी रामायण की विविधरंगी झलक

National Ramayana Festival :

National Ramayana Festival राष्ट्रीय रामायण महोत्सव मार्च पास्ट शुरू

National Ramayana Festival रायगढ़  !  केरल से कलाकारों का 12 सदस्यीय दल आया है। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश का दल भी मार्च पास्ट में शामिल हुआ। इस दल में 25 सदस्य हैं।  कर्नाटक से आए दल एवं महाराष्ट्र से आए 18 सदस्यीय कलाकार दल ने मार्च पास्ट में अद्भुत प्रस्तुति दी है। इनके आगे आगे बजरंगबली चल रहे हैं।

उत्तराखंड के दल की अगुवाई रावण करते दिख रहे हैं। यह अद्भुत परंपरा जहां राम भी लक्ष्मण जी को अंतिम समय में रावण से ज्ञान प्राप्त करने भेजते हैं ताकि रावण मृत्यु के वक़्त अपना ज्ञान लक्ष्मण को दे सके।

National Ramayana Festival : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे कार्यक्रम स्थल, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के दलों की भी सुंदर प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर 12 राज्यों के 270 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा। प्रदेश के 70 कलाकार और विदेशों से आए 27 कलाकार शामिल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU