National Medical Commission नेशनल मेडिकल कमीशन ने फैकल्टी की कमी होने को लेकर शो काज नोटिस भेजकर मांगा 15 दिनों में जवाब , देखिये VIDEO

National Medical Commission

National Medical Commission नेशनल मेडिकल कमीशन ने फैकल्टी की कमी होने को लेकर शो काज नोटिस भेजकर मांगा 15 दिनों में जवाब 

 

National Medical Commission महासमुंद ! महासमुंद मेडिकल कालेज को एन एम सी (नेशनल मेडिकल कमीशन) का नोटिस मिला है। एन. एम. ही ने महासमुंद मेडिकल कालेज को फैकल्टी की कमी बताते हुए शो काज नोटिस जारी किया है। चलते सत्र में शो काज नोटिस मिलने से चिंतित डीन ने कहा है कि सर्वर में खामी के चलते सही डाटा नहीं पहुंच पाने के कारण नोटिस मिली है, जिसे जल्द ही सुधार लिया जायेगा ।

National Medical Commission  महासमुंद के शासकीय मेडिकल कालेज की मान्यता को लेकर खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है। सत्र 22-23 में प्रारंभ हुए महासमुंद के शासकीय मेडिकल कालेज को नेशनल मेडिकल कमीशन ने फैकल्टी की कमी होने का शो काज नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब मांगा है।

महासमुंद मेडिकल कालेज में वर्तमान में एम. बी. बी. एस के प्रथम एवं द्वितीय सत्र को मिलाकर कुल 247 छात्र अध्ययनरत है। महासमुंद के शासकीय मेडिकल कालेज में 90 प्रतिशत फैकल्टी कार्यरत है। बावजूद इसके NMC से शो काज नोटिस मिलने पर कालेज प्रशासन चिन्तित नजर आ रहा है।

Breaking @Raipur भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में T20 क्रिकेट मैच का आगाज, देखिये VIDEO

 

महासमुंद मेडिकल के डीन का कहना है कि सर्वर की खामी के चलते नेशनल मेडिकल कमीशन तक सही डाटा नहीं पहुंच पाया है, जिसे जल्द ही सुधार कर जवाब तामील किया जाएगा।

बाईट- 01- डॉ. सत्येन्द्र फुलझेले- डीन महासमुद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU