National Lok Adalat 11 मई को आयोजित होगा नेशनल लोक अदालत

National Lok Adalat

National Lok Adalat विधिक जागरूकता शिविर लगाकर किया जा रहा है प्रचार प्रसार

 

National Lok Adalat बेमेतरा  !   आगामी नेशनल लोक अदालत 11 मई को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला सत्र न्यायाधीश श्री वृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर्स सुश्री सोनिया राजपूत, चेतन सिंह, टुवेन्द्र सिंह वर्मा, देवेन्द्र कुमार यादव, पवन कुमार, साहू, पंकज घृतलहरे, चंद्रकिशोर राजपूत, कु. स्वाति कुंजाम द्वारा स्थान जिला न्यायालय परिसर, जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर, जिला चिकित्सालय, सिग्नल चौक बेमेतरा, नवागढ़ चौक, एस बी आई ए.टी.एम. बेमेतरा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालसमुंद में बैनर लगाकर विधिक जागरूकता शिविर किया एवं आमजनों को नेशनल लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया गया।

 

इसके साथ ही ग्राम जोगीदीप (केशला) मेला कार्यक्रम व मानपुर, ईट भट्ठी बिलई, पंडरभट्ठा, मजगांव तथा ग्राम चारभाठा ढोलिया में नेशनल लोक अदालत के बारे में पक्षकारों को एवं आमजन को जागरूक किया।

National Lok Adalat  इस मौके पर बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के या उनके किसी मित्र, परिजन का कोई राजीनामा योग्य मामला न्यायालय में लंबित हो तो संबंधित न्यायालय में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर ऐसे मामलों को उभय पक्ष की सहमति से राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत में निराकृत कर सकते हैं। लोक अदालत में निराकृत मामलों के निर्णय अंतिम होते है, उसकी कोई अपील नही होती हैं।

Collector and District Election Officer कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण का लिया जायजा

न्याय शुल्क यदि लगा हो तो न्यायालय द्वारा उसे वापस प्रदान करने का आदेश दिया जाता है। राजीनामा के आधार पर निराकृत मामलों में उभय पक्ष के मध्य सद्भाव व प्रेम बना रहता है। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित प्रकरणों, धारा 138, पारकम्य लिखित अधिनियम प्रकरण, जलकर, बिजली बिल चकाया प्रकरण, सिविल, दाण्डिक, घरेलू हिंसा, परिवार न्यायालय के प्रकरण का निराकरण कराया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU