National Institute of Technology : युवा संगम कार्यक्रम के तहत नागालैंड के विद्यार्थियों को कराया गया सिरपुर दर्शन

National Institute of Technology :

National Institute of Technology छत्तीसगड की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हुए छात्र

National Institute of Technology रायपूर ! राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में भारत सरकार के कार्यक्रम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” युवा संगम के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत “युवा संगम” के विचार की परिकल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम मुख्य रूप से उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं के एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर केंद्रित है। इसके तहत एनआईटी रायपुर को एनआईटी नागालैण्ड के साथ जोड़ा गया है। इस एक्सपोजर टूर के तहत एनआईटी नागालैण्ड के 42 प्रतिनिधि छतीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं.

एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम की इसी कड़ी में दूसरे दिन नागालैंड के प्रतिनिधियों को रायपुर के प्रसिद्ध अंबुजा मॉल का दौरा कराया गया। इस दिन का मनोरंजक समापन उन्होंने मॉल में अनेक प्रकार के खेल खेलते हुए और खरीदारी करते हुए किया।

कार्यक्रम के तीसरे दिन सभी प्रतिनिधियों को ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से भरपूर पर्यटन आकर्षण सिरपुर घुमाने ले जाया गया। सर्वप्रथम सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर के मनोरम दृश्यों का सभी ने आनंद लिया। वहां मौजूद टूरिस्ट गाइड ने छत्तीसगड की सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए सिरपुर के इतिहास की व्याख्या की।उन्होंने बताया यह मंदिर पूर्णत: वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाया गया है। इस मंदिर में सनातन धर्म के अवतारों और अनेक हिंदू देवी–देवताओं के शिलालेख तथा मूर्तियां उपस्थित है। यहां नारी के महत्व को भी दर्शाया गया है।

सभी विद्यार्थियों को 1400 वर्ष प्राचीन बौद्ध विहार का भ्रमण करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। यहां मौजूद साडे छह फीट भगवान बुध की मूर्ति, प्राचीन जल संग्रहण, पारंपरिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम्स, अम्प्रपाली संरचना, प्राचीन वास्तुकला, आदिवासी नृत्य और लोहे के शिलालेख देख सभी आश्चर्यचकित रह गए।

सातवी शताब्दी में बने पश्चिम मुखी तथा प्राचीन भारत के सबसे ऊंचे स्टोन टेंपल पंचरथ शिव मंदिर के दर्शन भी विद्यार्थियों को करवाए गए तथा छत्तीसगढ़ का नामकरण इस मंदिर के 36 चरणों के कारण होने का संदर्भ समझाया गया। यहां शिव और गणेश भगवान की प्रतिमाएं उपस्थित हैं। यह मंदिर पूर्णतः वास्तु शास्त्र के अनुसार एवं वैज्ञानिक रूप से नियोजित किया गया है।

सिरपुर की यात्रा ने नागालैंड के प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य एवं सांस्कृतिक इतिहास से अवगत कराकर सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।

Blind murder : चार दिन पूर्व एक व्यक्ति के अंधे कत्ल को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया,देखिये VIDEO

आगामी दिनों में, नागालैंड के प्रतिनिधियों को गवर्नर्स हाउस की यात्रा के साथ रायपुर और नया रायपुर के अवलोकन करते हुए विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेने का मौका मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU